9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप का शेड्यूल सामने आ चुका है। जहां एशिया का भारत की मेजबानी में यूएई की धरती पर खेला जाएगा। वही इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा । हालांकि आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस साल एशिया कप का आयोजन T20 फॉर्मेट में ही किया जाएगा इसके लिए भारत को ही एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दरअसल इसके पीछे भारतीय टीम के एक मजबूत प्लेइंग इलेवन है। पिछले साल की तरह ही इस साल भी भारतीय टीम एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने की कोशिश करेगी।
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर मंडराया खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आराम देने का मन बना रही है। ऐसे में स्टार गेंदबाज एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे दरअसल बुमराह ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के दौरान अपना आखिरी T20 मुकाबला खेला था। मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया गया है। यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय T20 टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है। जिसकी वजह से ओपनिंग की जिम्मेदारी शुबमन और संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर आ सकती है।
अक्षर पटेल के हाथ में आएगी टीम की उपकप्तानी
अक्षय पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें टीम के कप्तान के साथ ही टॉप ऑलराउंडर के तौर पर भी अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि वाशिंगटन सुंदर को भी दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाज के तौर पर अशदीप सिंह मोहम्मद सिराज हर्षित राणा प्रसिद्ध कृष्ण के साथ यश दयाल का भी चयन टीम के लिए किया जा सकता है। वही बेस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को जगह दी जा सकती है।
एशिया कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों की संभावित भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.