चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम अभी दुबई में है जहाँ वह अपने तैयारियां पर जमकर मेहनत कर रही है. आईसीसी चापिओंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा है. हालाँकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई खेलेगी. भारत समेत 4 टीमें अलग अलग ग्रुप में शामिल है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड एक साथ ग्रुप में शामिल है. भारतीय टीम के लिए यह ट्रॉफी बेहद अहम है भारत ने 2013 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीता है. वही पिछली बार 2017 में फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. अब रोहित के कप्तानी में एक बार फिर चैंपियन बनाने का मौका भी है.
अश्विन की भविष्यवाणी ये 4 टीमें खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल
मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट को जीतना हर टीम का लक्ष्य होगा. भारत के लिए यह सपना वर्ल्ड कप 2023 की हार का बदला लेने के लिए. इसी बीच क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के महान दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने टूर्नामेंट को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए उन चार टीमों का भी नाम बताया है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.
अश्विन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, पहले ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल के लिए चुना है, जबकि दूसरे ग्रुप से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का चुनाव किया है.
अश्विन ने माना भारत को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
आर अश्विन ने सभी टीम को 100 में मार्क देकर बारी बारी क्रम से रखा है. जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीम को 100 में सर्वाधिक 85-85 अंक दिए हैं. वहीं इंग्लैंड को उन्होंने 81, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 78 अंक दिए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को लेकर उन्होंने कहा की अगर टीम में बुमराह होते तो मै 90 मार्क दे सकता था. बुमराह के होते इस टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भातीय टीम सबसे मजबूत और अलग होती है. भारत को उनकी कमी खल सकती है.