Harshit Rana Team India BCCI IND vs BAN
हर्षित राणा की टीम इंडिया से हुई छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से ये खिलाड़ी लेगा चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में उनकी जगह

Harshit Rana: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ मैच से हो रही है. इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उसे अपने लीग के सभी 3 मैचों में जीत हासिल करनी होगी नहीं तो कम से कम 2 मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा.

भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूद नहीं हैं, ऐसे में भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो सही टीम का चुनाव करना होगा. वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले हर्षित राणा (Harshit Rana) को लेकर एक बुरी खबर आ रही है, रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षित राणा की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.

Harshit Rana की छुट्टी अर्शदीप सिंह को मौका

भारतीय टीम ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस दौरान हर्षित राणा (Harshit Rana) को तीनो मैचों में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था. हर्षित राणा ने तीनो मैचों में गेंदबाजी की और 1 मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका भी मिला. हर्षित राणा ने पहले मैच में डेब्यू किया और इस दौरान उन्होंने 3 विकेट झटके, वहीं दूसरे मैच में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला और तीसरे एवं अंतिम मैच में भी उन्होंने 2 विकेट झटके.

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने इस दौरान 3 मैचों में 6 विकेट झटके, लेकिन इस दौरान वो काफी महंगे साबित रहे. अब पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने हर्षित राणा की जगह बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया जाएगा, वहीं हर्षित राणा बेंच पर बैठे नजर आयेंगे.

इन गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या को मौका देने वाली है, वहीं 2 तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह और अनुभवी मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

वहीं बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव का खेलना तय है, क्योंकि दुबई की पिच पर रिस्ट स्पिनर काफी सफल साबित होते हैं, वहीं उनका साथ देने के लिए भारतीय टीम में 2 स्पिनर आलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल पहले से मौजूद हैं. अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं अनुभवी आलराउंडर रविंद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी साबित हो सकते हैं.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम से भारत का हारना हुआ पक्का, आज तक नहीं जीत सकी है इस टीम के खिलाफ एक मैच