Arshdeep Singh को 18 करोड़, सैम कर-जॉनी बेयरस्टो रिलीज, शशांक-आशुतोष समेत Punjab Kings की रिटेन लिस्ट तय

प्रीति जिंटा की टीम Punjab Kings अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई है। जिसके कारण टीम को हर मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा बदलाव करना पड़ता है। जिसके बाद भी टीम को कोई खास सफलता नहीं मिल रही है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम सिर्फ Arshdeep Singh को ही रिटेन कर सकती है। जिन्हें टीम दिग्गजों से भी ज्यादा की सैलरी ऑफर कर सकती है।

Arshdeep Singh पर होगी करोड़ो की बारिश

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का कद पिछले 2 साल में बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वो टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए हैं। Arshdeep Singh टी20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह जैसा कद रखते हैं। जिसके कारण आईपीएल में भी उनकी सैलरी भी बढ़ने वाली है। आईपीएल 2024 में उनकी सैलरी मात्र 4 करोड़ ही थी, लेकिन इस सीजन में उन्हें 18 करोड़ की सैलरी मिल सकती है।

दरअसल टीम सिर्फ 1 ही खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला करना चाहती है। ऐसे में बीसीसीआई के नियम के कारण उन्हें उस एक खिलाड़ी को 18 करोड़ देने पड़ेंगे। ऐसे में Arshdeep Singh की लॉटरी लगनी पक्की है। महेंद्र सिंह धोनी को टीम सिर्फ 4 करोड़ रूपए में रिटेन कर सकती है।

वहीं दिग्गज रोहित शर्मा को भी टीम मुंबई इंडियंस सिर्फ 14 करोड़ रूपए में अपने साथ रोक सकती है। जिसके कारण अर्शदीप को अब आईपीएल में दिग्गजों से भी ज्यादा की सैलरी मिलने वाली है।

पंजाब किंग्स की स्टार खिलाड़ियों को भी करेगी रिलीज

बात अब करें पंजाब किंग्स के अन्य खिलाड़ियों की तो टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन जैसे स्टार इंग्लैंड के खिलाड़ी है। हालांकि उसके बाद भी टीम के नए कोच रिकी पोंटिंग उन्हें ऑक्शन में छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि टीम इन खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन के दौरान आरटीएम लगाने का बड़ा फैसला कर सकती है। इनके अलावा इस टीम के पास अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में कई स्टार मौजूद हैं। जिसमें शंशाक सिंह, प्रभसिमरन सिंह और आशुतोष शर्मा भी मौजूद हैं। जिनपर कोच अपना ध्यान लगाना चाहेंगे।

ALSO READ:IND vs NZ: केएल राहुल या सरफराज खान दूसरे टेस्ट से कौन होगा बाहर? भारतीय कोच ने खत्म किया बहस इस खिलाड़ी की जगह लेंगे शुभमन गिल