भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की हमेशा सचिन से तुलना होती रहती है, इसीलिए अर्जुन तेंदुलकर अब तक कुछ खास नही कर सके हैं, क्योंकि जब भी किसी दिग्गज खिलाड़ी से किसी की तुलना होता है तो उस पर दबाव बढ़ जाता है, ऐसा ही कुछ अर्जुन तेंदुलकर के साथ हुआ.
अर्जुन तेंदुलकर अब तक सिर्फ आईपीएल (IPL) में कुछ मैच ही खेल चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें भारत के लिए डेब्यू का मौका नही मिला. वहीं अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते नजर आते हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने अभी हाल ही में सानिया चंडोक (Sania Chandok) से सगाई की है और उसके बाद मैदान पर उतरते ही धमाल मचा दी है.
Arjun Tendulkar ने मैदान पर उतरते ही झटके 5 विकेट
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सगाई के बाद एक लोकल टूर्नामेंट में खेलने उतरे और इस दौरान उन्होंने पहले ही गेंद पर विकेट चटका दिया. इसके बाद उन्होंने अपने स्पेल में 5 विकेट झटककर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने डॉ. के. थिम्मप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया, इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर गोवा टीम के लिए महाराष्ट्र टीम के खिलाफ मैदान में तबाही मचा दी.
अर्जुन तेंदुलकर ने पहले ही गेंद पर महाराष्ट्र के बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी. अर्जुन तेंदुलकर ने सबसे पहले महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज अनिरुद्ध साबले को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई, उसके बाद उन्होंने दूसरे ओपनर बल्लेबाज महेश को आउट करके गोवा की जीत पक्की कर दी.
अर्जुन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में लगभग 7 महीने बाद मैदान पर उतरे, उन्होंने महाराष्ट्र के दिग्विजय पाटिल , मेहुल पटेल और नदीम शेख को आउट करके अपने 5 विकेट पूरा किए. अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम मात्र 136 रनों पर आलआउट हो गई.
Arjun Tendulkar Took Five Wicket in a Local Tournament after returning To The Cricket after 7 Month. pic.twitter.com/G7RWzxaGhI
— яιşнí. (@BellaDon_3z) September 10, 2025
Arjun Tendulkar ने बल्ले से भी मचाई तबाही
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गेंद से तबाही मचाने के बाद बल्ले से भी तबाही मचाई. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उन्होंने इस दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. गोवा ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के दम पर 333 रन बनाए, इस दौरान गोवा के लिए अभिनव तेजराणा ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए.