Arjun Tendulkar: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. वहीं भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy 2025-26) का आयोजन किया जा रहा है. रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कुल 38 टीमें भाग ले रही हैं. इस घरेलू टूर्नामेंट में अब 25 अक्टूबर से राउंड 2 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस दौरान कर्नाटक और गोवा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं. गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर पिछले कुछ समय से खेल रहे हैं और कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
Arjun Tendulkar ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल
गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) कर्नाटक के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरे, इस दौरान उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से कर्नाटक की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. अर्जुन तेंदुलकर ने 29 ओवर में 100 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने आए निकिन जोस और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए कृष्णन श्रीजीत को पवेलियन की राह दिखा दी.
अर्जुन तेंदुलकर ने अपना तीसरा शिकार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अभिनव मनोहर को बनाया और इस तरह उन्होंने मात्र 100 रन खर्च करके कर्नाटक के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया, गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर के अलावा वासुकी कौशिक ने भी 3 विकेट अपने नाम किया था. गेंदबाजी में धार दिखाने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से भी धमाल मचाया उन्होंने 115 गेंदों में 43 रन बनाए और मैदान पर खड़े थे.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं Arjun Tendulkar
आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलते नजर आते हैं. हार्दिक पंड्या मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर खिलाड़ी हैं, जो वनडे और टी20 में भारत के लिए मैच विनर हैं. अब अर्जुन तेंदुलकर को उनके कप्तानी में खेलने का फायदा दिख रहा है, ये पहला मौका नही है जब अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जुन तेंदुलकर इसके पहले भी कई बार बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है.
अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नही मिला है, लेकिन अगर इस रणजी सीजन में वो शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो भारतीय टीम में उन्हें मौका मिल सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा.
