Posted inक्रिकेट, न्यूज

अर्जुन तेंदुलकर ने SMAT 2025 में गेंद और बल्ले से मचाया तहलका, 24 गेंदों में सिर्फ 17 रन देकर झटके 3 विकेट

Arjun Tendulkar SMAT 2025
अर्जुन तेंदुलकर ने SMAT 2025 में गेंद और बल्ले से मचाया तहलका, 24 गेंदों में सिर्फ 17 रन देकर झटके 3 विकेट

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपनी टीम में शामिल किया है. अर्जुन तेंदुलकर को एलएसजी (LSG) ने 2 करोड़ रूपये में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बदले अपनी टीम में शामिल किया है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा क्रिकेट टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (SMAT 2025) में कमाल का प्रदर्शन किया है. चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में तो शानदार प्रदर्शन किया है.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपा रहे हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका ज्यादा नही मिलता है. हालांकि गोवा की टीम से जब भी उन्हें मौका मिलता है, वो गेंद और बल्ले से अपनी काबिलियत दिखाते हैं.

Arjun Tendulkar ने गेंद से बरपाया कहर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में गोवा की टीम ने अपना पहला मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गेंद से कहर बरपाया है. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. अर्जुन तेंदुलकर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं उन्होंने 9 गेंदों में 14 रनों की तूफानी पारी भी खेली.

अर्जुन तेंदुलकर की टीम का अगला मुकाबला हैदराबाद से है, जहां एक बार फिर वो गोवा के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर जमकर काम किया है और यही वजह है कि आईपीएल 2026 में वो लखनऊ सुपर जायंटस के लिए प्लेइंग 11 में अपनी जगह बना सकते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर के पास टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने जब से मुंबई का साथ छोड़ गोवा की टीम में अपनी जगह बनाई है. अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम में लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने खुद को साबित भी किया है. इसके साथ ही अर्जुन तेंदुलकर ने लगातार अपनी स्किल्स पर काम किया है और खुद को बतौर आलराउंडर टीम में स्थापित किया है.

अर्जुन तेंदुलकर अगर एलएसजी की टीम में जगह बनाने में सफल रहे और शानदार प्रदर्शन किया तो इंडिया ए से वो टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं, भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर की जरूरत है, जो हार्दिक पंड्या की जगह भारतीय टीम में ले सके. हार्दिक पंड्या की फिटनेस की वजह से अक्सर को भारत के लिए सीरीज मिस करते रहते हैं.

ALSO READ: “मै और श्रेयस…. मृणाल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर के साथ अपने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, तस्वीर शेयर कर दिया बड़ा बयान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...