बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 सितम्बर से होना है. भारतीय टीम का चयन होना अभी बाकी है. BCCI द्वारा दलीप ट्रॉफी का आयोजन हुआ है. कुछ सीनियर खिलाड़ी को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ियों को इस रेड बॉल टूर्नामेंट में शामिल किया है. भारतीय क्रिकेट टीम में चयन का सपना लिए कई युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत के लिए अंतराष्ट्रीय मैच खेलना चाहते है. भारत के लिए ऐसे हो एक गेंदबाज है जो अब अपने पूरे लय में आ गया है. यह युवा गेंदबाज बुमराह की गैरमौजूदगी में उनका जगह ले सकता है.
बांग्लादेश टेस्ट के लिए मिल सकता मौका
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में कई खिलाड़ी का नाम तय लग रहा है लेकिन एक गेंदबाज जो अपने प्रदर्शन के दम चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. ये गेंदबाज क्रिकेट के मैदान पर गेंद से जमकर तबाही मचा रहा है. ये कोई और नहीं टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके आकाश दीप है. वह आईपीएल में RCB से खेलते है. उन्होंने दलीप टूर्नामेंट में ऐसा प्रदर्शन किया सबकी निगाहे उन पर ही टिक गयी है. आकाश दीप टीम इंडिया ए के लिए खेल रहे.
टीम से सिराज की जगह खा सकते, अकेले झटका 9 विकेट
इंडिया बी के खिलाफ उन्होंने अहले पारी में 4 विकेट झटके. दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. अकेले उन्होंने इस मैच में 9 विकेट निकाले. हालाँकि उनकी टीम कमजोर बल्लेबाजी की वजह से हार गयी. आकाश दीप ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके हैं. अब इस तरह के प्रदर्शन से मोहम्मद सिराज के लिए चिंता का सबक बन सकते है. 27 साल के आकाश दीप अपनी घातक इनस्विंग गेंदबाजी की वजह से जाने जाते हैं.
दर्दनाक है आकाश दीप की संघर्ष की कहानी
आकाश दीप 6 भाई बहन है. उनके पिता नहीं चाहते थे वह क्रिकेट खेले. उनके पिता सरकारी मास्टर थे लेकिन उनके रिटायर के बाद ही उनको लकवा मार दिया. पांच साल विस्तर पर रहने के बाद 2015 में उनकी निधन हो गयी. जिसके बाद उसी साल उनके बड़े भाई भी गुजर गये. इस तरह से बड़े भाई की पत्नी और उनकी 2 बेटियां की जिम्मेदारी उन पर आ गयी. आकाशदीप ने क्रिकेट के जुनून को छोड़कर कमाई पर ध्यान लगाना शुरू किया. डंपर किराए पर लेकर बिहार-झारखंड सीमा पर सोन नदी से रेत बेचने का काम शुरू किया.उनके चचेरे भाई बैभव ने उनको कोचिंग दिलाई.