WTC FINAL के लिए भारतीय टीम का रास्ता हुआ साफ़, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने मैच जीत कर इस टीम से फाइनल खेलेगा भारत

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया, जहां पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 295 रनों से जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला. भारतीय टीम की जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में टीम इंडिया अब नंबर 1 पर पहुंच गई है और ऑस्ट्रेलिया से नंबर 1 का ताज छीन लिया है.

भारतीय टीम (Team India) की जीत में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के 161 रन और विराट कोहली (Virat Kohli) के 100 रनों की बदौलत दूसरी पारी में 6 विकेट की बदौलत 487 रनों पर पारी की घोषित किया. आइए नजर डालते हैं भारत की जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का पॉइंट टेबल (WTC Points Table) कैसा दिखता है.

ऑस्ट्रेलिया को मात देकर नंबर 1 पर पहुंची Team India

भारतीय टीम (Team India) की 295 रनों से जीत के बाद अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम नंबर 1 पर पहुंच चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अब नंबर 2 पर मौजूद है. इस मैच से पहले भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर थी.

अब भारतीय 15 मैचों में 9 मैच जीत चुकी है, तो वहीं 5 मैचों में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच ड्रा रहा है. इसके बदौलत भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में 110 पॉइंट्स और 61.11 की पीसीटी की बदौलत पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार एवं 1 ड्रा की वजह से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को पर्थ टेस्ट में हार की वजह से 90 पॉइंट्स हैं और टीम का पीसीटी 57.69 का है.

भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमे केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी की छोटी और महत्वपूर्ण पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 150 रन बनाए, जिसके जवाब में कप्तान जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर आलआउट कर दिया.

इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के 161 रन और विराट कोहली के नाबाद 100 रनों की बदौलत दूसरे पारी में 487 रन बनाए, वहीं पहली पारी के 46 रनों की बढ़त की बदौलत टीम इंडिया के 533 रन बने. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर आलआउट हो गई और भारत ने 295 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: कौन हैं IPL 2025 की ऑक्‍शनर मल्लिका सागर? नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश, 20 सालों से ज्यादा का है अनुभव