Posted inक्रिकेट, न्यूज

अजीत अगरकर ने अंतिम बार चुन लिया भारत के लिए टीम, आईपीएल 2026 के बाद ये दिग्गज होगा नया हेड सेलेक्टर

Ajit Agarkar Gautam Gambhir
अजीत अगरकर ने अंतिम बार चुन लिया भारत के लिए टीम, आईपीएल 2026 के बाद ये दिग्गज होगा नया हेड सेलेक्टर
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने आज न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चुनाव किया है. बीसीसीआई (BCCI) के लिए ये उनका आखिरी टीम चयन था, क्योंकि अजीत अगरकर को चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद जुलाई 2023 में उन्हें टीम इंडिया का हेड सेलेक्टर बनाया था.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की चुनी हुई टीम ने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024), आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) और एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) जीता, लेकिन अब उनका कार्यकाल खत्म हो गया है. अजीत अगरकर की जगह अब भारतीय टीम को एक नया हेड चयनकर्ता मिलने वाला है.

Ajit Agarkar का कार्यकाल बढ़ने की उम्मीद कम

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की चयन समिति ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाई, जिसके बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था. अब बीसीसीआई आगे शायद ही उनका कार्यकाल बढाए. ऐसे में अजीत अगरकर की जगह बीसीसीआई किसी और को मुख्य चयनकर्ता बना सकती है.

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलना है और उसके बाद आईपीएल 2026 में भारतीय खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है, इसी वजह से भारतीय टीम आईपीएल के दौरान कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नही खेलती है.

आईपीएल 2026 के बाद बीसीसीआई को श्रीलंका का दौरा करना है, जिसके लिए कोई नया चयनकर्ता टीम का चुनाव कर सकता है, क्योंकि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का कार्यकाल जून 2025 में खत्म हो जाएगा और भारतीय टीम, श्रीलंका का दौरान जुलाई में करने वाली है.

आरपी सिंह को बनाया जा सकता है मुख्य चयनकर्ता

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का विकल्प तलाशना बीसीसीआई ने शुरू कर दिया है और इसी वजह से आरपी सिंह (R P Singh) को भारतीय चयन समीति में शामिल किया गया है. अजीत अगरकर की जगह आरपी सिंह ही भारत के घरेलू मैच देखने जाते हैं और टी20 विश्व कप 2026 में ईशान किशन को मौका उन्ही की वजह से मिला है.

अजीत अगरकर की जगह बीसीसीआई उन्हें ही भारत का अगला हेड सेलेक्टर बना सकती है, उन्होंने भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी मैच खेला है और उन्हें टीम चयन का अच्छा खासा अनुभव है. उनके इसी अनुभव को ध्यान में रखकर बीसीसीआई उन्हें मुख्य चयनकर्ता बना सकती है.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या को क्यों नही मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका? BCCI ने खुद बताई वजह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...