Shubman Gill: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इस दौरान सभी को हैरान करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बाहर कर दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) का बाहर होना समझ में आता है कि उनके बल्ले से रन नही निकल रहे थे, लेकिन जितेश शर्मा को शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से बाहर किया गया है.
भारतीय टीम के ऐलान के बाद मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम के हर खिलाड़ी के बारे में बात की है और बताया है कि क्यों शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर किया गया तो जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है उन्हें क्यों मौका दिया गया है.
Shubman Gill को बाहर करने की वजह आई सामने
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने ईशान किशन और रिंकू सिंह (Ishan Kishan and Rinku Singh) को टीम इंडिया में शामिल करने की वजह बताते हुए कहा कि
“हम निरंतरता देख रहे हैं. हम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर चाहते थे और निचले क्रम में रिंकू या वॉशिंगटन जैसा कोई खिलाड़ी. हम जानते हैं कि शुभमन कितनी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, भले ही उन्होंने हाल ही में रन नहीं बनाए हों.”
शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर किए जाने के फैसले के बारे में बात करते हुए अजित अगरकर ने कहा कि
“हमारे लिए टीम कॉम्बिनेशन ज्यादा मायने रखता है. कुछ लोग किसी खास फॉर्मेट से बाहर हो जाएंगे क्योंकि वे दूसरे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इसे ज्यादा बड़ा मुद्दा न बनाएं. पिछले कुछ वर्षों में गिल दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं. गिल को पता है कि उन्हें क्या करना है और उन्हें यह भी पता है कि क्या जरूरी है. उम्मीद है कि जब तक वर्ल्डकप आएगा, वह फिर से नंबर-1 बन जाएंगे.”
अजित अगरकर ने शुभमन गिल को बाहर करने के पीछे बताई वजह
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर करके उनकी जगह पर ईशान किशन को मौका देने को लेकर कहा कि
“हमने हमेशा इस बात पर चर्चा की है कि सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन क्या है या आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका क्या हो सकता है. क्या किसी के स्थान से समझौता किया गया? कोई यशस्वी जायसवाल के बारे में बात नहीं कर रहा है. वह पिछली टी20 वर्ल्डकप टीम में थे और अब यहां नहीं हैं. यह सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है, जो हमने आने वाले टूर्नामेंट के लिए बनाया है.”
अजित अगरकर ने बताया ईशान किशन और रिंकू सिंह को क्यों मिला मौका
ईशान किशन को अचानक मौका देने के बारे में बात करते हुए अजित अगरकर ने कहा कि
“वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हैं और अच्छी फॉर्म में हैं. हमें लगा कि वहां एक विकेटकीपर होने से हमें ज्यादा बेहतर कॉम्बिनेशन मिलेगा.”
भारतीय टीम में 5 आलराउंडर्स को मौका दिया गया है, जिनमे हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. वहीं रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के रूप में 3 पार्ट टाइम गेंदबाजों को मौका दिया है. अजित अगरकर ने कहा कि
“इतने सारे ऑलराउंडर्स के टीम में होने से हमें फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. टीम में अक्षर और वॉशिंगटन जैसे कुछ ऑलराउंडर हैं. हमारे पास कुछ रिस्ट स्पिनर भी हैं. यह हमारी खुशकिस्मती है. हम किस टीम के साथ खेलेंगे, इसका फैसला उसी दिन होगा, लेकिन हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं.”
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव.
