IND vs AUS: रोहित शर्मा का संन्यास! अजित आगरकर की मीटिंग में तय हुआ रोहित के संन्यास पर की तारीख, फैंस को बड़ा झटका
IND vs AUS: रोहित शर्मा का संन्यास! अजित आगरकर की मीटिंग में तय हुआ रोहित के संन्यास पर की तारीख, फैंस को बड़ा झटका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अचानक भारतीय टीम के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम घरेलु सीरीज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. जिसमे अपने ही घर में भारत टेस्ट के इतिहास में न्यूजीलैंड के हाथो क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा .

इस सीरीज के बाद ही WTC टेबल टॉपर भारतीय टीम पर संकट मंडराने लगा. और इस हार के बाद चौतरफा अआलोचना भी हुई.  अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसी भी तरह से गलती करने पर सीरीज से बाहर होने का खतरा है. ऐसे में अब रोहित पर बड़ा फैसला हो सकता है.

मुख्य चयनकर्ता आगरकर की मीटिंग रोहित से

भारतीय टीम ने पहला मैच तो जीत लिया लेकिन उस मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं रहे थे. बाद में दूसरे टेस्ट मैच रोहित की वापसी हुई. लेकिन बल्ले से उनके रन नहीं निकला बल्कि उनकी कप्तानी की आलोचना भी जमकर हुई. इस बीच रोहित के बल्ले से महज चार पारियों में सिर्फ 22 रन ही बना सके. अब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के चयनकर्ता अजित आगरकर भी मौजूदा है . और ऐसी रिपोर्ट आ रही जिसमे यह कहा जा रहा है आगरकर रोहित के साथ मीटिंग कर सकते है.

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर होगा बड़ा फैसला, यहाँ खेलेंगे अंतिम मैच

दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा से उनके प्रदर्शन को लेकर अजित आगरकरजल्द ही रोहित शर्मा से उनके टेस्ट करियर को लेकर बातचीत करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया का दौरा रोहित के टेस्ट करियर का आखिरी दौरा भी हो सकता है. इसका मतलब रोहित टीम इंडिया की सफेद जर्सी में सिडनी में आखिरी बार टेस्ट खेलते हुए दिखाई दे सकते .

ALSO READ:IND vs AUS: “कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या…” वाशिंगटन सुंदर ने बताया अभी भी कैसे चौथा टेस्ट मैच जीतने की प्रबल दावेदार है भारत