भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने जुलाई 2023 में टीम इंडिया का कार्यभार संभाला था, अजित अगरकर को चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जगह भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था. चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्हें कोच पद से हटा दिया गया था. चेतन शर्मा ने फरवरी 2023 में अपने पद से इस्तीफा दिया था.
इसके बाद ये पद खाली था और आईपीएल के बाद जुलाई 2023 में अजित अगरकर को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बना दिया गया था, लेकिन अब उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. बीसीसीआई अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को हेड सेलेक्टर बना सकती है.
Ajit Agarkar के कार्यकाल में भारत अब तक जीत चूका है 2 आईसीसी ट्रॉफी
जुलाई 2023 में अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से भारतीय टीम ने 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती है, इस दौरान भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता, वहीं इसके बाद बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीता.
इन दोनों टूर्नामेंट के लिए अजित अगरकर ने ही भारतीय टीम का चयन किया था, इसी वजह से उनके कार्यकाल को जून 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) का कार्यकाल 2025 जून में ही खत्म हो रहा था, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखकर उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था. हालांकि टेस्ट में उनके कार्यकाल में मिली शर्मनाक हार के बाद अब उनका कार्यकाल बढ़ना मुश्किल है.
आरपी सिंह बन सकते हैं नए हेड चयनकर्ता
आरपी सिंह को हाल ही में भारतीय टीम का चयनकर्ता बनाया गया है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (R P Singh) को अजित अगरकर (Ajit Agarkar) का सहायक बनाया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अजित अगरकर के बाद उन्हें अगला मुख्य चयनकर्ता बनाया जा सकता है, क्योंकि मौजूदा समय में बीसीसीआई ने आरपी सिंह को कई अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
इसमें मोहम्मद शमी और ईशान किशन (Mohammed Shami and Ishan Kishan) की टीम इंडिया में वापसी से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दोबारा कप्तान बनाए जाने की जिम्मेदारी शामिल है. आरपी सिंह को बीसीसीआई सभी मामले में आगे रख रही है और उनकी बात को अजित अगरकर से ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की जगह आरपी सिंह ही भारत के नए मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं.
ALSO READ: गौतम गंभीर की होगी हेड कोच पद से छुट्टी, BCCI ने इस भारतीय दिग्गज को दिया कोच बनने का ऑफर
