Posted inक्रिकेट, न्यूज

अजित आगरकर की छुट्टी चाहते हैं अजिंक्य रहाणे, पुजारा से बात करते हुए बताया कौन बने भारतीय टीम का नया चयनकर्ता

अजित आगरकर की छुट्टी चाहते हैं अजिंक्य रहाणे, पुजारा से बात करते हुए बताया कौन बने भारतीय टीम का नया चयनकर्ता
अजित आगरकर की छुट्टी चाहते हैं अजिंक्य रहाणे, पुजारा से बात करते हुए बताया कौन बने भारतीय टीम का नया चयनकर्ता

एशिया कप में अचानक भारतीय टीम का चयन हुआ और अचानक से गिल को टी20 में एंट्री मिल गयी . वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी टीम चयन चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास के बाद से ही कई अफवाह उड़ रहे है. कई खिलाड़ी चयनकर्ता से नाराज दिख रहे है हाल ही में जिस तरह से हर्षित राणा को तीनो फ़ॉर्मेट में खेलने को मौका मिला. सब चयनकर्ता पर निशाना साध रहे रहे हैं. इसी बीच अजिंक्य रहाणे ने पुजारा से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. जिसमे वह कह रहे टीम इंडिया का सेलेक्टर्स कौन हो उन्होंने बताया है.

अजित आगरकर की छुट्टी चाहते हैं अजिंक्य रहाणे?

भारतीय टीम में चयनकर्ता का चुनाव होता रहता है. अभी मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर है. यूट्यूब पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए उन्होंने बताया किस तरह से चयन होना चाहिये और कौन सेलेक्टर्स बन सकते है. वह चाहते है 5 साल तक के खिलाड़ी जो संन्यास ले चुके है वह चयनकर्ता बने. ऐसे में रहाणे ने जो नियम बताया है उससे सबसे पहले अजित आगरकर की ही कुर्सी जाएगी.

रहाणे ये नियम चाहते है चयनकर्ता के लिए

बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं से डरना नहीं चाहिए. मैं चयनकर्ताओं के बारे में बात करना चाहता हूं, खासकर घरेलू क्रिकेट में. हमारे पास ऐसे चयनकर्ता होने चाहिए जिन्होंने हाल में शीर्ष स्तर की क्रिकेट से संन्यास लिया हो.’’

रहाणे ने कहा, ‘‘क्योंकि क्रिकेट जिस तरह से विकसित हो रहा है, मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है कि चयनकर्ताओं की मानसिकता और सोच उससे मेल खाए और वे बदलाव के साथ तालमेल बिठाए. खेल विकसित हो रहा है. 20-30 साल पहले क्रिकेट कैसे खेला जाता था, इसके आधार पर हम फैसले नहीं लेना चाहते.’’

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बड़ा झटका, एशिया कप मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...