भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की जोड़ी आने के बाद से ही टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है. भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने अंतिम बार जुलाई 2023 में खेला था, इसके बाद से ही टीम इंडिया में उन्हें मौका नही मिल रहा है, लेकिन इस दौरान वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025-26) खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 159 रनों की पारी खेली है और इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर पर तंज कसा है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका न मिलने पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजित अगरकर पर गुस्सा निकाला है.
Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया में मौका न मिलने पर कही ये बात
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 159 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद कहा कि
“उम्र से नहीं, खेलने के तरीके से फर्क पड़ता है. माइकल हसी ने 30 साल का होने के बाद अपना डेब्यू किया था और इसके बावजूद उन्होंने रन बनाए. रेड बॉल में अनुभव का महत्व है. मुझे निजी तौर पर लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मेरी जरूरत थी. 34-35 साल के होने के बाद खिलाड़ी हमेशा अच्छा करने की कोशिश करते हैं. अगर कोई खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट के लिए सीरियस है, तो सिलेक्टर्स को इसपर विचार करना चाहिए. वो आकर मैच देखते हैं.”
अजिंक्य रहाणे ने इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे पर तंज कसा है कि वो आकर उनके मैच को देखते हैं और उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है.
Ajinkya Rahane said, “I thought an experienced player like me should get more chances. There was no communication. I can focus on only the controllable things. Indian team needed me in Australia for BGT and I was fully ready for it”. (Express Sports). pic.twitter.com/ci78EbbD8u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2025
Ajinkya Rahane ने अजित अगरकर और गंभीर पर कसा तंज
भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर पर तंज कसते हुए कहा कि
“मुझे लगता है कि मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को ज्यादा मौके मिलने चाहिए. कोई भी बातचीत नहीं की गई. मैं अभी जो चीजें कंट्रोल में है, उनपर फोकस कर सकता हूं. जैसा मैंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मेरी जरूरत थी और मैं उसके लिए तैयार था.”
