Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल तीसरा वनडे मैच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने 41 रनों से जीतकर सीरीज को अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अपने पहले ओवर में ही 1-1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफूट पर ढकेल दिया.
इसके बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी बनाई. शुभमन गिल ने इस दौरान बेहद खराब कप्तानी की, शुभमन गिल न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने में नाकामयाब रहे. शुभमन गिल की ये गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ी और भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी पर सवाल उठाया है.
अजिंक्य रहाणे ने Shubman Gill को लगाई फटकार
अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत की हार का असली जिम्मेदार बताया है. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि
“व्यक्तिगत तौर पर, मुझे लगता है कि शुभमन ने कुलदीप से बीच के ओवरों में सिर्फ तीन ओवर करवाकर गलती की, और फिर 37वें-38वें ओवर तक इंतजार किया. यहां तक कि जडेजा को भी 30वें ओवर तक रोक कर रखा गया, ये वो गेंदबाज हैं, जो विकेट दिला सकते हैं. यहीं पर भारत से चूक हुई.”
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद भारत की हालत खराब
शुभमन गिल (Shubman Gill) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल ने इस दौरान बतौर कप्तान 2 वनडे सीरीज खेली है. इस दौरान 6 मैचों में 4 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के सामने 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और अब न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को भारत में ही 2-1 से हराया है.
शुभमन गिल का बतौर वनडे कप्तान प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, वहीं बीच में उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, इस दौरान भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से शिकस्त दी थी. हालांकि अब शुभमन गिल के आने के बाद फिर से वही शुरू हो चूका है.
ALSO READ: रोहित शर्मा की वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा सीरीज हार का सामना? शुभमन गिल ने बोल दी बड़ी बात
