Posted inक्रिकेट, न्यूज

पहला टी20 मैच हारते ही एडेन मार्करम ने खोया आपा, सीधे तौर पर इन्हें माना शर्मनाक हार का जिम्मेदार

Aiden Markram IND vs SA t20
पहला टी20 मैच हारते ही एडेन मार्करम ने खोया आपा, सीधे तौर पर इन्हें माना शर्मनाक हार का जिम्मेदार

Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज कटक में पहला टी20 मैच खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) को 101 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टेस्ट सीरीज में मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया ने शानदार तरह से वापसी की है और अब तक खेले गए 4 में से 3 मैच जीत चुकी है.

भारतीय टीम से मिली शिकस्त के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने मैच को लेकर बात की, साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इस दौरान हार पर खुलकर बात की.

Aiden Markram ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने माना कि पिच गेंदबाजों की मददगार थी, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकती थी. उन्होंने टीम की खराब बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि

“हाँ, मुझे लगता है कि कुछ अच्छे संकेत थे. यह गेंद-इन-द-फील्ड थी, जिस तरह से हमने शुरुआत की, वह अच्छा था. हमने अच्छी शुरुआत पर ज़ोर दिया, और हमने इसमें सफलता हासिल की, इसलिए हमें इस पर गर्व हो सकता है. बल्लेबाज़ी के नज़रिए से, दुर्भाग्य से इस फ़ॉर्मेट में ऐसा हो सकता है. यह अफ़सोस की बात है कि पहले मैच में ऐसा हुआ, लेकिन आपको इसे एक सीमा रेखा खींचनी होगी. यह एक बड़ा बदलाव है और हम कुछ दिनों में इसे फिर से आज़माएँगे.”

पिच से खुश नजर नही आए साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपने बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार मानते हुए कहा कि

“हाँ, मुझे लगा कि यह (पिच) काफ़ी चिपचिपी थी. टेनिस बॉल की तरह तेज़ उछाल और पूरी पारी के दौरान गेंद थोड़ी-बहुत उछल रही थी. 175, मुझे लगता है कि हम इसे हासिल कर सकते थे. हम इसे हासिल करने के लिए तैयार थे. आप हमेशा छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे सकते हैं और ऐसे क्षेत्र ढूंढ सकते हैं, जहाँ आपको लगता है कि इसे 10-15 रन कम करना बेहतर हो सकता था, लेकिन हम इसे हासिल कर सकते थे. हमें बस बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने की ज़रूरत थी, और दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. यह काफी मुश्किल है.”

इस हार की करेंगे समीक्षा: एडेन मार्करम

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने ये भी माना कि इस मैच में मिली हार के बाद हम इसे लेकर बातचीत करेंगे और जिन जगहों पर गलती हुई उसे सुधारने की कोशिस करेंगे. एडेन मार्करम ने कहा कि

“आजकल टी20 क्रिकेट में, इधर-उधर देखने और समझने का ज़्यादा समय नहीं होता, लेकिन सबसे बड़ी वजह ज़ाहिर तौर पर साझेदारियाँ न बना पाना, विकेट गँवाने के बाद संभलना और अपनी तरफ़ से कुछ लय हासिल न कर पाना था. लेकिन हाँ, कल हम थोड़ी बातचीत करेंगे. आप इस तरह की बातों में ज़्यादा नहीं उलझना चाहते हैं. आप बस एक सीमा रेखा खींचना चाहते हैं और इस फ़ॉर्मेट के सकारात्मक पहलुओं पर टिके रहना चाहते हैं.”

ALSO READ: IND vs SA: भारत ने रचा इतिहास, पहले पांड्या का कोहराम, फिर बुमराह-अर्शदीप के कहर आगे अफ़्रीकी टीम ने टेके घुटने, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...