Posted inक्रिकेट, न्यूज

एडेन मार्करम ने गौतम गंभीर और गिल को नही बल्कि इस शख्स को ठहराया भारत के शर्मनाक हार का जिम्मेदार

Aiden Markram Post Match SA
एडेन मार्करम ने गौतम गंभीर और गिल को नही बल्कि इस शख्स को ठहराया भारत के शर्मनाक हार का जिम्मेदार

Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दुसरा मैच खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने 51 रनों से अपने नाम किया. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) की विस्फोटक पारी की बदौलत 213 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. तिलक वर्मा (Tilak Varma), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज लय में नही दिखा, वहीं अंत के 9 गेंदों पर तो 5 बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका ने पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि इस जीत से साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) खुश नही हैं.

Aiden Markram ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने क्विंटन डी कॉक की जमकर तारीफ की. साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इसके साथ ही भारतीय टीम के तिलक वर्मा की भी तारीफ़ की और कहा कि

“हाँ, आज रात का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. जाहिर है, क्विनी (डी कॉक) की शानदार पारी से शुरुआत हुई और अंत में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के योगदान से हम एक अच्छे स्कोर तक पहुँच पाए. मुझे लगता है कि पहले मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा था और आज शाम तो और भी बेहतर रहा, इसलिए वे निश्चित रूप से सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसे देखकर बहुत खुशी हो रही है और स्वाभाविक रूप से, फील्डिंग के लिहाज से, पहले दो मैच शानदार रहे. पिच अनुकूल थी. जब गेंद सही जगह पर थी, खासकर जब पिच नई और सख्त थी, तो गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और अगर बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाते, जैसा कि हमने क्विनी और तिलक के साथ देखा, तो वे गेंदबाजों पर दबाव बना सकते थे, तो विकेट अच्छा था, फील्डिंग का आकार भी ठीक-ठाक था, और पिच भी काफी सही थी.”

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आगे की रणनीति को लेकर बात करते हुए कहा कि

“शानदार स्टेडियम, भारत के लिए जबरदस्त समर्थन, और एक शानदार मैच का हिस्सा बनना अच्छा लगा. हाँ, चयन कभी आसान नहीं होता. एक खिलाड़ी के तौर पर, आप लय बनाने के लिए लगातार तीन-चार मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन इसका संबंध इस बात से भी है कि हमारा ग्रीष्मकालीन सत्र कितना व्यस्त रहने वाला है, जिसमें SA20 और अन्य सीरीज के साथ विश्व कप की तैयारियां चल रही हैं. विश्व कप के लिए हमारी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का होना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं, कुछ को रोटेशन में रखा जा रहा है ताकि सभी को समान अवसर मिल सकें.”

Aiden Markram को है इस बात का अभी भी मलाल

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बात की. टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को लेकर बात करते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि

“उम्मीद है कि SA20 खत्म होने तक सभी खिलाड़ियों को खेलने का अच्छा मौका मिल चुका होगा और हम विश्व कप के लिए तैयार होंगे. मेरा मतलब है कि टीम को जिस भी काम की जरूरत हो, आप उसे करने के लिए तैयार रहते हैं.”

वहीं एडेन मार्करम (Aiden Markram) अपने प्रदर्शन से खुश नही हैं. टीम की जीत के बावजूद उन्हें बेहतर प्रदर्शन न कर पाने का मलाल है. एडेन मार्करम ने कहा कि

“पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किसी की जरूरत थी. पिछले कुछ सालों से मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं, और शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों में से शायद मैं ही इसके लिए सबसे उपयुक्त था. आप कभी भी टीम से बड़े नहीं होते, यह बहुत महत्वपूर्ण है. सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि कई खिलाड़ी ऐसा ही सोचते हैं, और यह एक अच्छी बात है. देखिए, हम आत्म-विश्लेषण करेंगे. मध्य क्रम में मेरी पारी में, मैं शायद गेंदों का बेहतर इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन हम आत्म-विश्लेषण करेंगे और कुछ सुधार करने की कोशिश करेंगे. फिर यह सुनिश्चित करेंगे कि कल हम नए सिरे से शुरुआत करें.”

ALSO READ: तीसरे टी20 से भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान की होगी छुट्टी? भारतीय कोच ने बताई अंदर की बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...