Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहला मैच भारत (Team India) के जीत के बाद आज इस सीरज का दूसरा मैच कैबरा में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारत की 3 विकेट से हार के साथ ही ये 4 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब इस सीरीज के बाकी के 2 मैचों के आधार पर विजेता का फैसला होगा. वहीं पहला मैच हारने के बाद जब दूसरे मैच में जीत मिली तो साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Aiden Markram ने गेंदबाजों को दिया जीत का पूरा श्रेय
भारतीय टीम से मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने इस जीत पर बात करते हुए कहा कि
“मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, कुछ वास्तव में अच्छी योजनाएं बनाईं और हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी तरह से क्रियान्वित किया.”
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी से खुश नही हैं Aiden Markram
वहीं अपनी बल्लेबाजी की कमियों पर बात करते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि
“बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से, आप इसे मध्य चरण में अपने पक्ष में करना चाहते हैं, लेकिन आज यह काम नहीं आया. कभी-कभी जब आप एक क्लस्टर में विकेट खो देते हैं तो यह अच्छा नहीं लगता. हमें इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, हम निश्चित रूप से क्रिकेट के अपने ब्रांड को जारी रखेंगे.”
स्टब्स और कोएट्जी को भारत के हार की वजह बताते हुए एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि
“वे एक ब्रेक के बाद आ रहे हैं, उनके अंदर जीत की आग देखकर अच्छा लगा. नि:संदेह, सिमलाने और पीटर ने गेंद के साथ जो भूमिका निभाई वह बहुत बड़ी थी. युवा वर्ग के सभी लोगों के लिए, उन्होंने बाकी लोगों को प्रेरित किया.”
वहीं अगले मैच के बारे में पूछे जाने पर एडेन मार्करम ने कहा कि
“हमें एक समय में एक गेम लेने की जरूरत है. हमने यह गेम जीतकर सीरीज बराबर कर ली और हम खुश हैं.”