Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच कल रायपुर में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ (Virat Kohli and Ruturaj Gaikwad) के शतक की बदौलत 358 रन बनाए और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 359 रनों का लक्ष्य दिया.
इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने आई तो टीम के लिए एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने शानदार शतक जड़ा और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई. एडेन मार्करम को इसके लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
Aiden Markram ने जीत के बाद कही ये बात
एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने बताया कि उनके और टेम्बा बावुमा के बीच बातचीत हुई थी कि शुरुआत में धीमा खेलेंगे और जब एक बार पिच पर जम जायेंगे तो अपने बड़े शॉट खेलना शुरू करेंगे. एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए कहा कि
“हाँ, बिल्कुल. आपको उस शुरुआती दौर से गुज़रना ही होगा. हमने पहले मैच में देखा कि मिडिल ऑर्डर ने क्या किया और मेरी तरफ़ से मुझे थोड़ा ज़िम्मेदाराना लगा कि हम थोड़े कमज़ोर रहे. अगर आप 70 के पार पहुँच जाते, तो नतीजा आसानी से अलग हो सकता था. आज रात, दूधिया रोशनी में, विकेट में थोड़ी ज़्यादा गति और स्विंग थी, इसलिए योजना यही थी कि लय बनाए रखें और फिर आगे बढ़ें. मुझे ठीक-ठीक ओवर याद नहीं है, लेकिन हमने (वह और बावुमा) बातचीत की और हमें लगा कि हम दोनों तैयार हैं.”
एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“आमतौर पर यही वो समय होता है जब मैं अपने शॉट खेलने की कोशिश करता हूँ. अगर हममें से कोई आउट हो जाता है, तो आप अगले बल्लेबाज़ के साथ मिलकर फिर से शुरुआत करते हैं. साझेदारी मज़बूत लग रही थी. मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है कि उन्होंने हमें जीत दिलाई. अंत में हालात थोड़े मुश्किल थे, दबाव वाले पल भी थे, लेकिन खिलाड़ी शांत रहे और काम पूरा किया. (लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप होने से) यह निश्चित रूप से मदद करता है. जब आपके पास 8 बल्लेबाज़ हों, जो योगदान दे सकते हैं, तो इससे आपको काफ़ी आज़ादी मिलती है.”
एडेन मार्करम ने आगे कहा कि
“एक टीम के तौर पर हम सकारात्मक होकर खेलना चाहते हैं, मैच को आगे बढ़ाना चाहते हैं और गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना चाहते हैं. जब आपके पास गहराई होती है, तो आपको वह आज़ादी महसूस होती है. पिछले एक साल में मध्य क्रम ने वाकई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. अब टॉप ऑर्डर पर ये निर्भर करता है कि हम चीज़ों को कैसे सेट करें कि वे मनोरंजन कर सकें.”
वहीं जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बल्लेबाजी में ज्यादा मजा किस पोजीशन पर आता है, बतौर ओपनर बल्लेबाज या फिर मिडिल ऑर्डर में तो उन्होंने कहा कि
“सब कहते हैं कि ओपनिंग करना बहुत अच्छा होता है, क्योंकि फ़ील्डिंग अच्छी होती है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है. यह सच है, लेकिन जब गेंद अंदर-बाहर स्विंग होती है, तो यह एक चुनौती हो सकती है. फिर भी, मैं किसी भी तरह से खुश हूँ. मैंने फिर से शीर्ष क्रम में कुछ ही पारियाँ खेली हैं, इसलिए मुझे लगता है कि एक बार जब मैं जम जाऊँगा, तो मुझे इसका और भी ज़्यादा मज़ा आने लगेगा.”
Aiden Markram ने लगाया शानदार शतक
साउथ अफ्रीका के लिए आज एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया, लेकिन क्विंटन सिर्फ 8 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. इसके बाद एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की.
इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने टेम्बा बावुमा को आउट करके तोड़ा. टेम्बा बावुमा ने 48 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली. वहीं एडेन मार्करम को हर्षित राणा ने पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे और 98 गेंदों पर 10 चौके एवं 4 छक्के की मदद से 110 रन बना चुके थे.
