Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद एडेन मार्करम ने खोया आपा, सरेआम दिखाया गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Aiden Markram IND vs SA 3RD T20I
भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद एडेन मार्करम ने खोया आपा, सरेआम दिखाया गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को मात्र 117 रनों पर आलआउट कर दिया और इस लक्ष्य को मात्र 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपना गुस्सा साफ दिखाया. एडेन मार्करम ने मैच के बाद क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Aiden Markram ने इन्हें ठहराया हारा का जिम्मेदार

भारत से मिली शर्मनाक हार पर बात करते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि

 “कहना मुश्किल है. शुरुआत में हालात काफी कठिन थे, देखते ही देखते 4/5/6 विकेट गिर गए. यह चुनौतीपूर्ण था. हमें इन परिस्थितियों से निपटने के तरीके खोजने होंगे. अगर हम 140-150 रन भी बना लेते तो हम मैच में मजबूती से बने रहते. शुरुआत बेहतर हो सकती थी और शुरुआती 3-4 ओवरों में गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.”

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपनी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को इस हार का जिम्मेदार माना. साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नही बना सका, वहीं दूसरी तरफ पहले 5 ओवरों में ही अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अफ्रीका की टीम को बैकफूट पर लाकर खड़ा कर दिया.

एडेन मार्करम ने बनाया साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन

साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ने आज पारी की शुरुआत की, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. रीजा अपना खाता तक नही खोल सके, वहीं पिछले मैच में 90 रनों की पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक भी सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. साउथ अफ्रीका के लिए एक छोर से एडेन मार्करम ने रन बनाना जारी रखा.

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने नंबर 3 पर आकर 46 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया और इसी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 117 रन बनाकर आलआउट हो गई, अंतिम ओवर में कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके.

ALSO READ: IND vs SA: कोच गौतम गंभीर को नजरअंदाज कर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया तीसरा टी20 जीतने का पूरा श्रेय

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...