Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम आज 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के स्पोर्ट्सपार्क के सेंचुरीयन में मौजूद थीं. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) के तूफानी शतकीय पारी एवं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की 50 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत 219 रन बनाए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 208 रनों पर सिमट गई और साउथ अफ्रीकन टीम को अपने ही घर में शिकस्त का सामना झेलना पड़ा. तीसरे टी20 में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने क्या कहा आइए जानते हैं.
Aiden Markram ने शुरुआती बल्लेबाजों को माना हार का जिम्मेदार
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने इस मैच में मिली शिकस्त के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इसे लेकर बात की. अफ्रीकन कप्तान ने इस मैच की हार का जिम्मेदार अपने बल्लेबाजों को माना. एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने मैच के बाद कहा कि
“लक्ष्य के करीब पहुंचने पर गर्व है. निचलेक्रम के बल्लेबाजों का योगदान देखकर अच्छा लगा. हमने जो रणनीति बनाई थी, उसे यहां बस क्रियान्वित करना था. इस मैदान पर 220 रनों के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था. ऐसे लक्ष्य के समय एक-एक ओवर के बारे में सोचना चाहिए. अगर आप हर ओवर को अपने पक्ष में रखते हैं, तो आप आसानी से जीत सकते हैं. अगले मैच में हम देखेंगे कि कहां सुधार करना है.”
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने साफ कर दिया कि अगर मिडिल ऑर्डर में रणनीति के हिसाब से बल्लेबाजी की जाती, तो आसानी से इस मैच को जीता जा सकता था, लेकिन ऐसा नही हो सका. वहीं उन्होंने अपने गेंदबाजों का बचाव किया और कहा कि इस मैदान पर 220 रन बनाना कोई बड़ी बात नही थी.
एडेन मार्करम ने इस मैच में मिली हार का जिम्मेदार अप्रत्यक्ष रूप से डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स को माना, मिडिल ऑर्डर में ये दोनों खिलाड़ी कुछ खास नही कर सके, एक तरफ ट्रिस्टन स्टब्स ने जहां 12 गेंदों पर 12 रन बनाए वहीं डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर 18 रनों की धीमी पारी खेली.
तीसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो रहे अभिषेक, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के लिए आज अभिषेक शर्मा ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी किया और 25 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 50 रन जड़ दिए, वहीं आज नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने अलग ही गेम खेला. तिलक वर्मा ने आज 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 191.07 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए.
वहीं जब साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वरुण चक्रवर्ती ने आज 2 विकेट जरुर चटकाया लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए. वरुण चक्रवर्ती ने आज अपने 4 ओवर में कुल 54 रन खर्चे, वहीं हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट के लिए 4 ओवर में 50 रन लुटा दिया. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 29 और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्व विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका की तरफ से रयान रिकल्टन ने 20 और रीजा हेंड्रिक्स ने 21 रन बनाए, वहीं कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के बल्ले से 29 रन निकले, तो डेविड मिलर भी आज सिर्फ 18 रन ही बना सके. हालांकि साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 41 और मार्को यान्सेन ने 17 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे.