संन्यास के बाद अब एक बार फिर Team India के लिए मैदान में एक साथ उतरेंगे रोहित-विराट, 2025-26 का वनडे शेड्यूल आया सामने
संन्यास के बाद अब एक बार फिर Team India के लिए मैदान में एक साथ उतरेंगे रोहित-विराट, 2025-26 का वनडे शेड्यूल आया सामने

Team India के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. एक सप्ताह के अंतराल में दोनों ने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद एक बात तो तय हो गई है कि अब ये दोनों खिलाड़ी एकदिवसीय फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे.

 Team India को एक सप्ताह में 2 बड़ा झटका

36 साल के विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की कमी को पूरा करना मुश्किल है, हालांकि ये जोड़ी अब क्रिकेट के मैदान पर कब धमाल मचाएगी, इसको लेकर प्रशंसक सोच में पड़ गए हैं तो हम आपको बताएंगे ये खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर कब धमाल मचाएंगे.

रोहित शर्मा के नेतृ्त्व में Team India ने टी-20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वविजेता बनने का गौरव हासिल किया था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही विराट कोहली ने भी टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

आईपीएल के बाद के कैलेंडर को देखा जाए तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. अब अगस्त में Team India वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ है. ये जोड़ी बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में दिखाई दे सकती है.

 Team India के 2025 में बचे हुए एकदिवसीय मैचः

बांग्लादेश बनाम भारत, अगस्त 2025ः 3 वनडे मैचों की सीरीज(17 से 23 अगस्त)
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, अक्तूबर 2025: 3 वनडे मैचों की सीरीज (19 से 25 अक्तूबर 2025 तक)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाः 3 वनडे मैचों की सीरीज (30 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक)
भारतत बनाम न्यूजीलैंडः 3 वनडे मैचों की सीरीज जनवरी 2026

अगस्त में क्रिकेट के मैदान में दिखाएंगे जलवाः 

अगर इस कैलैंडर को देखा जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त के महीने में मैदान में दिखाई दे सकते हैं. अगर इस सीरीज में दोनों ने अपना नाम वापस लिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में ही क्रिकेट के मैदान में दिखाई देंगे.

ALSO READ:रोहित और विराट के रिटायरमेंट के पीछे कोच गंभीर का बड़ा हाथ! सामने आई संन्यास लेने की चौंकाने वाली वजह