india vs afghanistan

इन दिनों आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) चल रहा है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस बार टूर्नामेंट में कई एसोसिएट और छोटी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket) का भी नाम शामिल रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में जगह बना ली है, लेकिन टीम को सुपर 8 के पहले एक बड़ा झटका लगा है।

Afghanistan के मैच विनर मुजीब उर रहमान हुए चोटिल

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) के हाथ की चोट उन्हें परेशान कर रही है। उनके हाथ में मोच आ गई है। इसी वजह से वह आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से वह आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाए थे।

आपको बता दें कि मुजीब उर रहमान ने युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket) के लिए शुरुआती मैच खेला था, लेकिन बाकी दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में नूर अहमद खेले थे। नूर ने न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 1-1 विकेट हासिल किया था।

जजई को किया शामिल

आईसीसी (ICC) ने पुष्टि की है कि पापुआ न्यू गिनी पर अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket) की जीत के बाद उनकी इवेंट तकनीकी कमेटी ने रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। जजई ने अभी तक अफगानिस्तानी टीम (Afghanistan Cricket) के लिए 43 टी20 मैचों में 1138 रन रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। वह टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket) ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मैचों में 3 जीत हासिल की है। टीम की गेंदबाजी इस बार बड़ी ही बेहतरीन प्रदर्शन रही है। टीम अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेगी।

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में इन 3 टीमों से होगा Team India का सामना, जानिए कब, कहां और किस टीम से होगा मुकाबला