वेस्टइंडीज और यूएसए में चल रहे टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। टीम ने ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन किया है और टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम इंडिया (Team India) ने अब तक खेले 4 मुकाबलों में 3 में जीत हासिल की जबकि एक मुकाबला रद्द रहा।
टीम ने ग्रुप स्टेज में टाॅप करके सुपर 8 में जगह बना ली है, जिसकी शुरुआत 19 से जून से होगी। आइए जानते हैं सुपर 8 में भारतीय टीम का कौन-कौन सी टीमों से मुकाबला हो सकता है।
1.सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 में अपने अभियान की शुरुआत 20 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 20 जून को किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा।
टीम इंडिया अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ अजेय रही है। टीम इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।
2. 22 जून को बांग्लादेश से हो सकता है टीम इंडिया का सामना
भारतीय टीम सुपर 8 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को खेल सकती है। बांग्लादेश की टीम अब तक टी20 विश्व कप में भारत को नहीं हरा सकी।
टीम अपनी जीत का यह सिलसिला इस बार भी जारी रखना चाहेगी। यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर कोई मुकाबला नहीं खेला है।
3. 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया का सुपर स्टेज में अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से साल 2023 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।