Posted inक्रिकेट, न्यूज

टीम इंडिया के खिलाफ उतरेंगे भारत के आदित्य अशोक, किसी अप्सरा से कम नहीं है उनकी गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरें

Adithya Ashok GF Ellie Toogood
टीम इंडिया के खिलाफ उतरेंगे भारत के आदित्य अशोक, किसी अप्सरा से कम नहीं है उनकी गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरें
News on WhatsAppJoin Now

Adithya Ashok: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज से पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज में भारत (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के लिए रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) आज नही खेल रहे हैं और न ही ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) टीम का हिस्सा हैं, लेकिन भारतीय मूल का एक खिलाड़ी अपने ही देश के खिलाफ खेलने उतरने वाला है.

भारतीय मूल का ये खिलाड़ी सिर्फ 4 साल की उम्र में भारत से दूर जाकर न्यूजीलैंड में बस गया था और अब ये खिलाड़ी अपने ही देश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जर्सी में नजर आने वाला है. इस खिलाड़ी का नाम आदित्य अशोक (Adithya Ashok) है.

तमिलनाडु के वेल्लोर से हैं Adithya Ashok

आदित्य अशोक (Adithya Ashok) का जन्म भारत के तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था, हालांकि जब वो सिर्फ 4 साल के ही थे, तो उनके पिता न्यूजीलैंड में जाकर बस गए और आदित्य अशोक न्यूजीलैंड में ही बड़े हुए हैं. आदित्य अशोक ने काफी कड़ी मेहनत की और न्यूजीलैंड की टीम में अपनी जगह पक्की की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adi Ashok (@adishok5)

भारतीय मूल का ये खिलाड़ी लेग स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर है और इसी वजह से उन्हें लगातार न्यूजीलैंड टीम में मौका दिया जा रहा है. आदित्य अशोक (Adithya Ashok) को न्यूजीलैंड की टीम भविष्य के रूप में देख रही है. आदित्य अशोक ने अभी हाल ही में अपने क्रिकेट करियर की न्यूजीलैंड कर लिए शुरुआत की है, इस दौरान 2 वनडे मैचों में उनके नाम 1 विकेट और 1 टी20 मैच में भी 1 विकेट दर्ज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ellie Toogood (@ellietoogood)

आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत

आदित्य अशोक अभी सिर्फ 23 साल के हैं. आज हम बात करने वाले हैं उनकी गर्लफ्रेंड एली टूगुड (Ellie Toogood) की, आदित्य अशोक ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में अपनी मेहनत और परिवार के सपोर्ट के अलावा अपनी गर्लफ्रेंड की बदौलत कीवी टीम में जगह बनाई है. एली टूगुड क्या करती हैं, इसके बारे में कुछ खास जानकारी नही है, लेकिन वो इंग्लैंड की रहने वाली हैं और अब आदित्य अशोक के साथ न्यूजीलैंड में रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ellie Toogood (@ellietoogood)

एली टूगुड को घुड़सवारी का काफी शौक है. एली टूगुड दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और दुनिया उनके खूबसूरती की दीवानी है. आदित्य अशोक को न्यूजीलैंड की टीम में जगह बनाने में उनकी काफी अहम भूमिका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ellie Toogood (@ellietoogood)

आदित्य अशोक (Adithya Ashok) ने अभी हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है, उन्होंने दो वनडे और एक टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्हें कुल 2 विकेट मिले हैं. हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी के आंकड़े कमाल के हैं. आदित्य अशोक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 78, लिस्ट ए में 52 और टी20 में 31 विकेट हासिल किए हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतते ही बदल दी प्लेइंग 11, इन 3 खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...