ACC Emerging Teams Asia Cup Updated Points Table

ACC Emerging Teams Asia Cup Updated Points Table: भारत (Team India) की सीनियर्स टीम जहां न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं भारत की युवा ए टीम इस समय इमर्जिंग एशिया कप 2024 (ACC Emerging Teams Asia Cup 2024) का हिस्सा है. पिछले बार भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के हाथो फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान की टीम को अपने पहले ही मैच में 7 रनों से रौंद कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है.

पाकिस्तान पर 7 रनों से जीत के बाद भी भारतीय टीम (Team India) ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि यूएई की टीम इस ग्रुप में टॉप पर मौजूद है. यूएई (UAE) ने भी भारत (Team India) की तरह एक ही मैच जीता है, लेकिन उसका रनरेट भारत से बेहतर है.

ग्रुप ए में यूएई और Team India टॉप पर मौजूद

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में भारत (Team India) के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम मौजूद है. इस ग्रुप का पहला मुकाबला यूएई और ओमान के बीच खेला गया था, जिसे यूएई ने 4 विकेट से अपने नाम किया था, जिसकी वजह से उनका नेट रन रेट +0.378 का है.

वहीं भारतीय टीम ने कल रोमांचक मैच में पाकिस्तान को चारो खाने चित्त किया और जीता हुआ मैच पाकिस्तान के जबड़े से छिनकर 7 रनों से जीत हासिल की, इस जीत के साथ भारतीय टीम का नेट रन रेट +0.350 ऐसे में अब टॉप पर मौजूद यूएई से भारतीय टीम नेट रन रेट के मामले में 0.028 पॉइंट्स पीछे है.

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट नेट रन रेट
यूएई 1 1 0 0 0 2 +0.378
भारत ए 1 1 0 0 0 2 +0.350
पाकिस्तान ए 1 0 1 0 0 0 -0.350
ओमान 1 0 1 0 0 0 -0.378

ग्रुप बी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं टॉप पर

अगर ग्रुप भी की बात करें तो इस ग्रुप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा श्रीलंका और हॉन्ग-कॉन्ग की टीम शामिल है. इस ग्रुप का पहला मुकाबला बांग्लादेश ए और हॉन्ग कॉन्ग के बीच हुआ, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया और +0.736 के नेट रन रेट के साथ ग्रुप बी के टॉप पर मौजूद है.

वहीं ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच खेला गया था, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने 11 रनों से जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर अपनी जगह बनाई है.

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट नेट रन रेट
बांग्लादेश ए 1 1 0 0 0 2 +0.736
अफगानिस्तान ए 1 1 0 0 0 2 +0.550
श्रीलंका ए 1 0 1 0 0 0 -0.550
हॉन्ग-कॉन्ग 1 0 1 0 0 0 -0.736

ALSO READ: WTC Points Table: बेंगलुरु टेस्ट ड्रॉ हुआ या हारे तो WTC FINAL से बाहर होगी टीम इंड‍िया, जानें समीकरण