Posted inक्रिकेट, न्यूज

अभिषेक शर्मा ने जानबूझकर नही तोड़ा युवराज सिंह का सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड, कहा “युवी पाजी गुरु…

Abhishek Sharma Yuvraj Singh
अभिषेक शर्मा ने जानबूझकर नही तोड़ा युवराज सिंह का सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड, कहा "युवी पाजी गुरु...
News on WhatsAppJoin Now

Abhishek Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच आज गुवाहाटी में 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला गया. जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) के लिए सिर्फ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ही 48 रन बना सके, वहीं मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने 32 रनों की पारी खेली, अंत में कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने 27 रन बनाए, बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया.

भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 153 रन बना सकी, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 10 ओवरों में अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 20 गेंदों में 68 और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 26 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. ईशान किशन (Ishan Kishan) 13 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने इसे लेकर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

क्या Abhishek Sharma ने जानबूझकर नही तोड़ा युवराज सिंह के सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड?

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आज सिर्फ 14 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया. अभिषेक शर्मा युवराज सिंह के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिसने सबसे तेजी से अर्द्धशतक जड़ा है. अभिषेक शर्मा ने इसके बाद इस विस्फोटक पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि

“मेरी टीम मुझसे यही चाहती है और मैं बस हर बार इसे निभाना चाहता हूं, लेकिन ज़ाहिर है, हर बार ऐसा करना आसान नहीं होता, पर मुझे लगता है कि यह मानसिक तैयारी और ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी निर्भर करता है.”

क्या अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने गुरु युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 12 गेंदों में अर्द्धशतक के रिकॉर्ड को जानबूझकर नही तोड़ा? तो इस सवाल का जवाब अभिषेक शर्मा ने खुद दिया है. अभिषेक शर्मा ने कहा कि

“यह किसी के लिए भी नामुमकिन से भी ज़्यादा है, लेकिन फिर भी, आप नहीं जानते. कोई भी बल्लेबाज़ ऐसा कर सकता है क्योंकि मुझे लगता है कि इस सीरीज़ में सभी बल्लेबाज़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी मज़ा आने वाला है.”

Abhishek Sharma ने बताया क्यों हर मैच में करते हैं छक्के से पारी की शुरुआत

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) लगभग हर मैच में वो छक्का लगाकर पारी की शुरुआत करते हैं. अभिषेक शर्मा से पूछा गया कि वो ऐसा क्यों करते हैं, तो इस पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि

“मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं पहली ही गेंद पर छक्का मारना चाहता हूं. यह बस वो सहज प्रवृत्ति है जो मुझे विकेटों के बीच मिलती है. मैं गेंदबाज़ के बारे में सोचता हूं कि क्या वो मेरी पहली गेंद पर आउट होना चाहता है, फिर वो मुझे क्या फेंक सकता है, ये सब हमेशा मेरे दिमाग में रहती हैं और मैं बस उस गेंद पर खेलना चाहता हूं.”

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को हर मैच में आगे बढ़कर लेग साइड पर जगह बनाकर ऑफ साइड में शॉर्ट खेलते देखा गया है. जब इसके बारे में अभिषेक शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि

“अगर आप इसे देखें, तो यह सब फील्डिंग की स्थिति के बारे में है क्योंकि मैं कभी भी लेग साइड की ओर तब तक कदम नहीं बढ़ाता जब तक मुझे फील्डिंग करने का मौका न मिले… लेग साइड तो है ही, क्योंकि अगर मुझे अपने लिए जगह मिल जाती है, तो मेरे पास ऑफ साइड का पूरा मैदान होता है. इसलिए, यह बात हमेशा मेरे दिमाग में रहती है. मैं बस फील्डिंग के साथ खेलना चाहता हूं.”

ALSO READ: IND vs NZ, STATS: 2, 4 या 6 नहीं मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी Team India

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...