Posted inक्रिकेट, न्यूज

अभिषेक शर्मा ने निकाली हार्दिक पंड्या की हेकड़ी, चौके-छक्के की कर दी भरमार, सिर्फ 18 गेंदों में ठोका तूफानी अर्द्धशतक

Abhishek Sharma and Hardik Pandya SMAT 2025
अभिषेक शर्मा ने निकाली हार्दिक पंड्या की हेकड़ी, चौके-छक्के की कर दी भरमार, सिर्फ 18 गेंदों में ठोका तूफानी अर्द्धशतक

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जल्द ही साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और बंगाल के गेंदबाजों की हेकड़ी निकाली और उसके बाद उन्होंने अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और बडौदा के गेंदबाजों की क्लास ली है.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय भारतीय गेंदबाजों को बता रहे हैं कि वो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और वो उसी अंदाज में अपना हर मैच खेल रहे हैं. बडौदा के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्द्धशतक लगाकर इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है.

Abhishek Sharma ने किया हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ कुटाई

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. हार्दिक पंड्या के 4 गेंदों पर उन्होंने 12 रन बनाए, इस दौरान हार्दिक पंड्या की 1 गेंद पर छक्का और 1 चौका लगाया. वहीं इसके बाद अगले ओवर में रसिक सलाम की गेंद पर उन्होंने चौके छक्के की बारिश की. अभिषेक शर्मा ने रसिक सलाम की 8 गेंदो पर 25 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल हैं.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सिर्फ 18 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके लगाए. इस तरह से 9 गेंदों में उन्होंने 44 रन बना डाले. हालांकि अभिषेक शर्मा ने जैसे ही अर्द्धशतक लगाया वो तुरंत आउट हो गए, लेकिन तब तक वो टीम के लिए अपना काम कर चुके थे. अभिषेक शर्मा के 50 और अनमोलप्रीत सिंह के 32 गेंदों में 69 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 222 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में हैं अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में हैं. अभिषेक शर्मा ने इस मैच से पहले बंगाल के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई, उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा. वहीं सिर्फ 32 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया.

अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे गेंदबाजों के खिलाफ जमकर चौके छक्के लगाए, उन्होंने 52 गेंदों में 148 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ अपनी 148 रनों की पारी में 16 छक्के और 8 चौके जड़े थे.

ALSO READ: वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, रिकॉर्ड बुक किया तहत नहस, सिर्फ इतने गेंदों में ठोका तूफानी शतक

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...