Abhishek Sharma Injured
IND vs ENG: दूसरे टी20 से ठीक पहले चोटिल होकर बाहर हुए अभिषेक शर्मा, अब हर दूसरी गेंद पर चौका-छक्का लगाने वाला करेगा पारी की शुरुआत

Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा टी20 चेन्नई में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने इस टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी, जिसमे 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान उन्होने सिर्फ 34 गेंदों का सामना किया था.

अब इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गये हैं और उनके पुरे टी20 सीरीज से बाहर होने की सम्भावना है.

Abhishek Sharma नेट सेशन में हुए चोटिल

भारतीय टीम इस समय चेन्नई में मौजूद है और आज टीम इंडिया यहाँ इंग्लैंड से अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को आज नेट सेशन में अभ्यास करते वक्त एंकल ट्विस्ट होने की वजह से नेट से बाहर जाना पड़ा. अभिषेक शर्मा के चोटिल होने के बाद अब दूसरे टी20 में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

ऐसे में इन्फॉर्म खिलाड़ी का चोटिल होना बल्लेबाज का चोटिल होना भारत के लिए अच्छी खबर नही है. पिछले मैच में अभिषेक शर्मा ने अकेले ही भारत को जीत दिलाई थी. अभिषेक शर्मा के चोटिल होने के बाद भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी ओपनिंग को लेकर है.

अभिषेक शर्मा के चोटिल होने पर कौन करेगा ओपनिंग

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ी परेशानी ये है कि टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा. भारतीय टीम और बीसीसीआई की तरफ से अभी तक अभिषेक शर्मा के चोट पर कोई आधिकारिक बयान नही आया है, लेकिन अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वो आज भारत के लिए दूसरा टी20 मैच नही खेल पायेंगे.

ऐसे में आज भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर या फिर रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

ALSO READ: चैंपियंस ट्राफी से पहले बॉलिंग कोच की छुट्टी, RCB के कोच को मिली चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी