Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘आज बांग्लादेशी टाइगर पकड़े गए…’ Abhishek Sharma ने बांग्लादेश को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, फैंस ने कर दी मीम्स की बरसात

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में सुपर 4 में भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास बाहर हुए और और टॉस बांग्लादेश की टीम ने जीता साथ में पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत को न्योता दिया. भारतीय टीम के तरफ से एक बार फिर ओपनर सेम रखा और बाकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिला. ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma) और शुभमन गिल उतरे.

शुरू के 2 ओवर में थोड़ा बल्ले से शांत रहे. वही अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma) ने फिर अपना गियर बदल दिया. हालाँकि अभिषेक के अलावा एक बार फिर कोई बल्लेबाज बड़ा पारी नहीं खेलते नजर आया विकेट गिरते रहे. एक छोर पार हार्दिक पांड्या टिके रहे जिनकी मदद से भारत ने

Abhishek Sharma ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर बांग्लादेश को कूटा

Abhishek Sharma और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी को इन 3 ओवर में खुलकर खेलने में बहुत मुश्किलों को सामना करना पड़ा और वो सही टाइमिंग के साथ शॉट नहीं खेल पा रहे थे. एक समय उनका स्कोर 8 गेंदों में सिर्फ 7 रन था. भारतीय ओपनर ने इसका फायदा उठाया और बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई कर दी. अगली 11 गेंदों में ही उन्होंने छक्के-चौके बरसाते हुए 39 रन कूट दिए. जल्द ही अभिषेक ने सिर्फ 25 गेंदों में अपने टी20 करियर का चौथा अर्धशतक भी पूरा कर लिया. ये इस एशिया कप में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था. हालाँकि एक बार फिर अभिषेक 75 रन बना कर आउट रन आउट हुए.

अभिषेक के लिए फैंस ने जमकर मीम्स बनाया

 

 

ALSO READ:IND VS BAN: टॉस हारते ही बड़ा झटका 4 खिलाड़ी हुए बाहर, सूर्या ने कहा- मै यही चाहता था.. देखें भारतीय टीम की प्लेइंग XI

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...