Abhishek Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया, भारतीय टीम (Team India) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 240 के स्ट्राइक रेट से 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Abhishek Sharma ने बताई कैसे इतनी आसानी से जड़ते हैं छक्के
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से जब पूछा गया कि जब वो ओपनिंग करने आए तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उनके लिए क्या रणनीति बना रहे थे, इस पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि
“मैंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन वह इसके बारे में बात कर रहे थे, फिर भी, बात बस इतनी सी है कि हम पहले दिन से ही जो योजना बना रहे हैं, उसी के अनुसार हम इस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम उसी का पालन कर रहे हैं.”
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से पूछा गया कि वो इतनी आसानी से छक्के कैसे मारते हैं, तो इस पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि
“मुझे लगता है, सर, मैंने एक बात समझ ली है कि अगर आप सभी गेंदों को सही ढंग से मारना चाहते हैं, अगर आप 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलना चाहते हैं, तो आपको उस इरादे को अपने अंदर रखना होगा और उसके लिए बहुत अभ्यास करना होगा, क्योंकि अगर आप इन सभी टीमों को देखें, तो उनके पास मेरे लिए हमेशा एक योजना होती है. अब तक, मुझे लगता है कि यह सिर्फ फील्डिंग की बात नहीं है, यह पिचिंग और बॉलिंग के बारे में भी है. इसलिए यह मेरी तैयारी के बारे में है जो मैं मैचों से पहले करता हूं, क्योंकि मेरे पास इससे पहले दो-तीन दिन या शायद एक हफ्ता होता है. इसलिए मुझे अपने मन में पता था कि मुझे इन गेंदबाजों से चुनौती मिलेगी और मैंने यही सोच रखी थी. लेकिन जाहिर है, मैं अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करूंगा और मैंने इसके लिए काफी अभ्यास किया है.”
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से पूछा गया कि क्या छक्के मारना जोखिम भरा तरीका है? इस पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि
“मुझे नहीं लगता कि यह जोखिम भरा है, लेकिन मेरे लिए, मुझे लगता है कि यह मेरा, मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरा कंफर्ट जोन है, लेकिन मैं हमेशा चाहता हूं कि टीम पहले रन बनाए, क्योंकि हम पहले छह ओवरों का इस्तेमाल करना चाहते हैं और नेट प्रैक्टिस से पहले भी मैं इसी का अभ्यास करता रहा हूं और यह बात हमेशा मेरे दिमाग में रहती थी, क्योंकि अगर आप सभी गेंदबाजों को देखें, सभी मुख्य गेंदबाजों को, और आप जानते हैं, सभी टीमों के गेंदबाज पहले, दूसरे या तीसरे ओवर फेंकते हैं और अगर मैं पहले तीन-चार ओवरों में रन बना लेता हूं, तो, आप जानते हैं, हमें हमेशा बढ़त मिल जाती है.”
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से पूछा गया कि क्या आप रेंज हिटिंग करते हैं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि
“नहीं, जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं कभी रेंज हिटिंग नहीं करता क्योंकि मैं उतना मजबूत नहीं हूँ, नहीं, लेकिन बात यह है कि मुझे लगता है कि मैं टाइमिंग पर ज्यादा ध्यान देने वाला बल्लेबाज हूँ. इसलिए, मेरे लिए, मुझे बस गेंद को देखना होता है और परिस्थितियों के अनुसार ढलना होता है क्योंकि जैसा कि आप देख सकते हैं, हम अभी पूरे भारत में खेल रहे हैं, इसलिए मुझे परिस्थितियों के अनुसार बहुत जल्दी ढलना होगा और इसके लिए, मैं एक दिन पहले या जब भी मुझे नेट सेशन मिलता है, योजना बनाता हूँ तो, यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है क्योंकि विरोधी टीम के गेंदबाजो के पास मेरे खिलाफ कुछ योजनाएँ होंगी, इसलिए मुझे भी अपनी तैयारी करके जानी होती है.”
Abhishek Sharma ने टी दिलीप को दिया अपने शानदार कैच का श्रेय
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से पूछा गया कि आप बाउंड्री गेंद का चयन कैसे करते हैं, तो इस पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि
“मुझे लगता है सर, फिर भी, अगर आप वीडियो देखते हैं या अगर आप अपने बल्लेबाजी के वीडियो भी देखते हैं, तो आपको अंदाजा हो जाता है कि गेंदबाज कहाँ गेंदबाजी करने की योजना बना रहे हैं या शायद मैं अपने शॉट कहाँ खेलूँगा, लेकिन यह हमेशा मेरे अपने शॉट्स पर भरोसा करने के बारे में होता है क्योंकि मेरे पास ज्यादा शॉट नहीं हैं. ये बस कुछ ही शॉट्स हैं, मैं इनकी खूब प्रैक्टिस करूंगा और फिर इन्हें सही तरीके से अंजाम दूंगा.”
स्लिप में फील्डिंग करने के बारे में बात करते हुए और शानदार कैच लपकने का श्रेय उन्होंने टी दिलीप को देते हुए कहा कि
“मेरा मतलब है, बेशक, शुभमन इससे पहले स्लिप के फील्डर थे, लेकिन जाहिर है, मुझे स्लिप फील्डिंग में बहुत मजा आता है और मैं दिलीप सर के साथ भी कड़ी मेहनत कर रहा हूं, क्योंकि हमारी सारी फील्डिंग की मेहनत के पीछे वही हैं, इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है.”
कैसा रहा मैच का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी शुरू की और पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एवं कप्तान सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी एवं अंत में हार्दिक पंड्या एवं रिंकू सिंह की मैच फिनिशिंग पारी के बदौलत 20 ओवरों में 238 रन बनाए.
इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो खराब शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने कीवी पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन तो मार्क चैपमैन ने 39 रन बनाए. वहीं अंत में डेरिल मिचेल सिर्फ 28 और कप्तान मिचेल सैंटनर सिर्फ 20 रन बना सके, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 190 रनों तक ही पहुंच सकी और भारत के सामने उन्हें 190 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
