Abhimanyu Easwaran: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है, इस दौरान टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेल रही है. 5 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. हालांकि 2 खिलाड़ी ऐसे रहे जो पुरे सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते ही नजर आए और अपने डेब्यू का इंतजार करते रहे.
इसी में एक नाम ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का है, जो पिछले 3 साल से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो सिर्फ पानी पिलाते ही नजर आए, अभिमन्यु ईश्वरन को पहली बार 2022 में टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन आज तक उन्हें डेब्यू का मौका नही मिला है, जबकि उनके सामने अब तक 15 से अधिक खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन के पिता ने बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साधा है.
Abhimanyu Easwaran के पिता ने कहा वो दिन नही साल का इंतजार कर रहा
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में उम्मीद थी कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को डेब्यू का मौका मिलेगा, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें आज भी डेब्यू का मौका नही दिया और उनकी जगह करुण नायर की टीम में वापसी हुई. ऐसे में बेटे के लगातार नजरअंदाज होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन के पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि
“मैं अभिमन्यु के टेस्ट डेब्यू के लिए दिन नहीं, बल्कि साल गिन रहा हूं. अभी तक तीन साल हो चुके हैं. एक प्लेयर की जॉब क्या होती है. यही की उसे रन बनाने होते हैं ना. अभिमन्यु ने यह काम करके भी दिखाया है, लोग कहते हैं कि उन्होंने इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. चलिए मैं इसको सही मानता हूं. हालांकि, करुण नायर टीम में भी नहीं थे जब अभिमन्यु ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले रन बनाए थे। दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप के लिए करुण का सिलेक्शन तक नहीं हुआ था.”
Abhimanyu Easwaran के पिता ने टीम मैनेजमेंट पर निकाली भड़ास
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्होंने एक सीजन में 800 से अधिक रन 1 सीजन में बनाया उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन पिछले 3 साल से वो अपने डेब्यू के लिए इंतजार कर रहे हैं.
इस पर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के पिता ने कहा कि
“अभिमन्यु ने पिछले साल से लेकर अब तक 864 के करीब रन बनाए हैं. ऐसे में आप कैसे तुलना करेंगे, मुझे समझ नहीं आता है. उन्होंने करुण नायर को चांस दिया. वो ठीक है, क्योंकि उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाए थे. सिलेक्टर्स ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया. मेरा बेटा थोड़ा डिप्रेशन में दिखाई देता है, लेकिन यह तो होना ही था. कुछ खिलाड़ी आईपीएल के प्रदर्शन के बूते टेस्ट टीम में जगह बना लेते हैं. आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में सिलेक्शन नहीं होना चाहिए. रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टेस्ट टीम में सिलेक्शन होना चाहिए.”
ALSO READ: ऋषभ पंत हुए टी20 लीग से बाहर, फ्रेंचाइजी लीग को लगा बड़ा झटका, 2 अगस्त से शुरू होना था मुकाबला