Ab de Villiers: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें फाइनल हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज 4 मार्च 2025 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच खेला जाना है.
इन दोनों मैचों में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह बनाएगी, वहीं हारने वाली टीम का टिकट घर के लिए कटेगा. अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) ने भविष्यवाणी की है कि किन 2 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
Ab de Villiers की भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने पहले सेमीफाइनल से पहले भविष्यवाणी की है कि भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देगी और फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड को शिकस्त देगी और फाइनल में जगह बनाएगी.
इसके बाद 9 मार्च को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 खेला गया हा, जहां भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था.
साउथ अफ्रीका का जोश है हाई
साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप बी में थी, जो ग्रुप की टॉपर है. भारत की तरह साउथ अफ्रीका भी अब तक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का एक भी मैच नही हारी है. साउथ अफ्रीका ने पहले अफगानिस्तान और फिर इंग्लैंड को शिकस्त दी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका टीम के अब 5 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है.
साउथ अफ्रीका ने जिस तरह से इंग्लैंड को शिकस्त दी उसके बाद से टीम का जोश काफी हाई है. एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने अपनी भविष्यवाणी के दौरान कहा कि
“भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल देखने के लिए हमेशा रोमांचक होता है. हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आईसीसी ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया हमेशा मजबूत रहती है.”
ALSO READ: IND vs AUS: कौन करेगा ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को आउट? रविचंद्रन अश्विन ने की भविष्यवाणी