Team India ODI

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की चर्चा अब जोरो पर है. अगले 50 दिनों में इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. अभी हाल ही में इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने टीम की घोषणा की है. भारतीय टीम भी जल्द ही टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है.

इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में रहने वाली है. भारतीय टीम को अगर ये टूर्नामेंट जीतना है, तो इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में जगह देना होगा. आइए जानते हैं कौन से हैं वो खिलाड़ी.

Champions Trophy 2025 से इन 3 को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

भारतीय टीम के ऐसे 3 खिलाडियों के बारे में हम बताने वाले हैं, जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

1.श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में जगह दिया गया था, इस दौरान भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने 500 से ज्यादा रन बनाया था. टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा है. हालाँकि पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के बल्ले से शतक निकला है, इस समय भारतीय टीम का ये स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है ऐसे में उन्हें हर हाल में टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए.

2.अक्षर पटेल

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नही हैं. हालाँकि वनडे और टी20 में वो बेहद घातक हो जाते हैं, ऐसे में अक्षर पटेल को आईसीस चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह न देना भारतीय टीम के लिए गलत फैसला साबित हो सकती है.

3.केएल राहुल

इस लिस्ट में तीसरा नाम केएल राहुल का है. केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में खुद को वनडे फ़ॉर्मेट में साबित किया है. केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में अगर भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का ख़िताब जीतना है, तो केएल राहुल को हर हाल में टीम का हिस्सा बनाना होगा.

ALSO READ: IPL 2025: धोनी बाहर, अश्विन-जडेजा को एक साथ मौका, खलील अहमद की मौका, Chennai Super Kings की 11 खिलाड़ी के नाम तय