IPL 2025: धोनी बाहर, अश्विन-जडेजा को एक साथ मौका, खलील अहमद की मौका, Chennai Super Kings की 11 खिलाड़ी के नाम तय
IPL 2025: धोनी बाहर, अश्विन-जडेजा को एक साथ मौका, खलील अहमद की मौका, Chennai Super Kings की 11 खिलाड़ी के नाम तय

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन किये गये. बाद में नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई गयी और पूरी टीम तैयार हो गयी. चन्नई ने मेगा ऑक्शन से धोनी को अनकैप में और बाकी 4 खिलाड़ी रिटेन किये जिसमे ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथिषा पथिराना और शिवम दुबे को भी रिटेन किये. इसके बाद नीलामी में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी को ख़रीदे है. अब आईपीएल 2025 के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन भी लगभग तैयार हो चुकी है. CSK ने नीली 6 बल्लेबाज ख़रीदे. आइये जानते है कैसी होगी ऋतुराज की प्लेइंग इलेवन.

धोनी बाहर, अश्विन-जडेजा को एक साथ मौका

Chennai Super Kings ने नीलामी में 6 बल्लेबाज और 8 गेंदबाज शामिल है. CSK जिन खिलाड़ियों को पहले से रिटेन किया है उनमे से एक बड़ा बदलाव कर सकते है. इस बार आईपीएल 2025 में धोनी को अलग रोल मिल सकता है. उनको अनकैप प्लेयर के रूप में रिटेन तो किया गया है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन नहीं रखा जायेगा. दरअसल धोनी को रिटेन किया लेकिन उनको फ्रेंचाइजी भविष्य के कोच के रूप में तैयार करना चाहती है.

ऐसे में वह बेंच पर बैठ कर टीम के लिए मेंटर और कोच की तरह हैंडल कर सकते है. पिछली बार राजस्थान से खेलने वाले अश्विन इस बार 9.75 करोड़ में खरीद कर यह तय हो चुका है वह प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते है. वही जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर है जो हर मैच का हिसा रहते है.

मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर CSK ने किये खर्चे

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन गेंदबाज को शामिल  किया है आर अश्विन 9.75 करोड़, नूर अहमद 10 करोड़, खलील अहमद 4.80 करोड़, गुरजपनीत सिंह 2.20 करोड़, नाथन एलिस 1.25 करोड़, मुकेश चौधरी 30 लाख, श्रेयस गोपाल 30 लाख और कमलेश नागरकोटि 30 लाख . बल्लेबाजी में फ्रेंचाइजी ने 12.65 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जिसमें सीएसके ने ड्वेन कॉन्वे 6.25 करोड़, राहुल त्रिपाठी 3.40 करोड़, दीपक हुड्डा 1.70 करोड़ रुपये, वंश बेदी 55 लाख, शेख रसीद 30 लाख सिद्धार्थ 30 लाख

IPL 2025 में CSK की संभावित प्लेइंग XI

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ड्वेन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

ALSO READ:ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नया शेड्यूल किया ऐलान, अब यहाँ होंगे भारत के मैच, दोपहर 2.30 से शुरू होगा मैच, देखें पूरा शेड्यूल