भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों कि बॉर्डर-गावस्कर खेलना है, इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज के 2 टेस्ट मैच और खेले जाने हैं, इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का 5वां और अंतिम मैच 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जायेगा.
भारतीय टीम 26 दिसंबर से अपना चौथा टेस्ट मैच खेलने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया ने मेलबर्न में अभ्यास करना शुरू कर दिया है, टीम इंडिया को मेलबर्न में अच्छी पिच नही मिली है, जिसकी शिकायत भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की, लेकिन कोई फायदा नही हुआ और यही वजह है कि चौथे टेस्ट से पहले लगातार भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. अब तक कुल 5 भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं.
IND vs AUS: टीम इंडिया के अब तक 5 खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS) के पहले 5 भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, सबसे पहले टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल चोटिल हुए. केएल राहुल के दाएं हाथ पर गेंद लगी थी, जिसके बाद फिजियों ने उनकी जांच की, इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) को काफी दर्द में देखा गया था.
वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अंगुली पर गेंद लगने के बाद उन्हें भी दर्द से कराहते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने फिजियो की मदद ली और यशस्वी जायसवाल को बाद में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी चोट की वजह से नेट्स छोड़ना पड़ा था. नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंदों का सामना करते हुए भारतीय (IND vs AUS) कप्तान रोहित शर्मा के बाएं घुटने में चोट लगी. रोहित शर्मा को इस दौरान काफी दर्द में देखा गया, लेकिन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि वो फिट हैं.
रोहित शर्मा के तुरंत बाद नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे आकाश दीप (Akash Deep) के हाथ में गेंद लगी और उन्हें भी बाहर जाना पड़ा. उसी दिन शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने खुद के फिट होने की पुष्टि की. वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भी फिट हैं.
इन चारो खिलाडियों के आलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है, लेकिन शुभमन गिल की चोट पर अभी तक कोई ऑफिसियल अपडेट नही आया है. हालाँकि चोट के बाद भी शुभमन गिल ने बल्लेबाजी जारी रखी थी.
IND vs AUS: टीम इंडिया के सभी चोटिल खिलाड़ी चयन के लिए हैं उपलब्ध
भारतीय टीम (IND vs AUS) के ये सभी 5 खिलाड़ी चोटिल होने के बावजूद अब तक पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे. भारतीय टीम इस दौरान चौथे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेलबर्न की पिच स्पिनर्स की मददगार लग रही है.