IND vs AUS: रोहित ने बताया अक्षर पटेल-कुलदीप यादव को नजरअंदाज कर क्यों तनुष कोटारियां को दिया गया मौका, बोले-'उसने दिखा दिया..'
IND vs AUS: रोहित ने बताया अक्षर पटेल-कुलदीप यादव को नजरअंदाज कर क्यों तनुष कोटारियां को दिया गया मौका, बोले-'उसने दिखा दिया..'

भारतीय टीम की निगाहे अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लीड लेने की है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने अपने चोट पर अपडेट दिया. उन्होंने खेलने के लिए खुद को फिट भी बताया है. अंतिम 2 मैच से पहले ही रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले कर स्वदेश लौट चुके है.

अब BCCI ने उनकी जगह नए रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. BCCI ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को नजर अंदाज कर घरेलु क्रिकेट खेल रहे 26 साल के तनुष कोटियान को टीम में शामिल किया है. इस रोहित ने जवाब भी दिया.

रोहित ने बताया अक्षर पटेल-कुलदीप यादव क्यों हुए नजरअंदाज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में तनुष कोटियन के बारे में बात करते हुए कहा कि, ” उनके चयन के पीछे यह वजह रही वह ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके है. कुलदीप यादव की बात है तो मुझे लगता है उसके पास वीजा नहीं है और वह 100 प्रतिशत फिट भी नहीं है.और अक्षर अपटेल का चयन इस लिए नहीं हुआ वह हाल में ही पिता बने है. ऐसे में हमें स्पिनर की सख्त जरूरत थी क्योकि सिडनी में हमें 2 स्पिनर की जरूरत हो सकती है. और उसें यह दिखाया भी है वह क्या कर सकता है.

रोहित ने अपने बैटिंग आर्डर पर दिया ये जवाब

रोहित से जब उनके बैटिंग ऑर्डर पर जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि हमें इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? ये हमें खुद ही पता लगाना होगा. यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए.  हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जो भी करना होगा, हम कोशिश करेंगे. वही गिल के बारे में बचाव करते हुए कहा कि, वह एडिलेड में दोनों पारी में अच्छा खेला हालाँकि बस बड़ा स्कोर नहीं कर सका.’

ALSO READ:IND vs AUS: गिल बाहर, रोहित-राहुल फिट, चौथे टेस्ट के लिए रोहित ने अपने 2 जिगरी खिलाड़ी को किया कुर्बान, 11 खिलाड़ी के नाम तय