Mohammed Shami injury update BCCI

BCCI updates on Mohammed Shami injury: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2025) खेल रही है. इस दौरान भारतीय टीम 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी है, लेकिन टीम इंडिया को तेज गेंदबाजों की कमी खल रही है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को छोड़कर बाकी कोई तेज गेंदबाज कुछ खास नही कर सका है. ऐसे में भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की कमी खल रही है.

तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत है, अगर वो फिट हैं तो बीसीसीआई (BCCI) उन्हें जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेजे, टीम को उनकी जरूरत है. हालांकि बीसीसीआई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शमी के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, अगर वो फिट होते हैं, तो उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजा जायेगा.

Mohammed Shami की चोट पर BCCI ने अब दिया दिल तोड़ने वाला अपडेट

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चोट पर अब बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है. मोहम्मद शमी की चोट पर बीसीसीआई के अपडेट के बाद लाखो क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब बाकी बचे 2 टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया नही जायेंगे. बीसीसीआई की अपडेट में कहा गया है कि उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नही हुई है और इसी वजह से उन्हें लेकर बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नही करना चाहती है.

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की चोट पर स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमे कहा गया है कि

“शमी की दायीं एडी की चोट पूर तरह ठीक हो चुकी है, लेकिन बाएं घुटने में हल्की सूजन की समस्या है. जहां तक वापसी की बात है, उस संबंध में खुलासा हुआ है कि शमी अभी मेडिकल स्टाफ के साथ अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग को बेहतर करने पर ध्यान लगा रहे हैं. वो BCCI सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में उस फिटनेस लेवल को छूने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें टेस्ट मैचों में लंबे गेंदबाजी स्पेल फेंकने में कोई समस्या ना आए.”

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चोट पूरी तरह से ठीक होने में 1 महीने का समय और लग सकता है. भारतीय टीम को फरवरी के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी. ऐसे में जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी उसी टीम के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलने की सम्भावना है.

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तब तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे और टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे. इसके पहले आईसीसी विश्व कप 2023 में उन्होंने अंतिम बार भारत के लिए खेला था और कमाल का प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, जबकि शुरुआत 3 मैचों में उन्हें खेलने का मौका नही मिला था.

ALSO READ: IND vs AUS: अश्विन के बाद भारत को लगा एक और झटका, BCCI ने किया ऐलान बचे हुए 2 टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी