IND vs AUS Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and KL Rahul

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां अब तक खेले गये 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, वहीं इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज से पहले एक बुरी खबर आ रही है. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हैं.

भारतीय टीम (Team India) के इन दोनों खिलाड़ियों की चोट पर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कोई अपडेट नही आया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर ये फिट नही हुए तो चौथे टेस्ट मैच में कौन इनकी जगह लेगा.

रोहित शर्मा और केएल राहुल हुए बाहर तो कौन लेगा जगह?

भारतीय टीम (Team India) के अगर ये दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर रहते हैं, तो बतौर ओपनर अभिमन्यु इश्ररन का डेब्यू तय माना जा रहा है. वहीं अगर रोहित शर्मा चोटिल होकर बाहर होते हैं, तो टीम इंडिया के लिए 2 परेशानी खड़ी हो जाएगी, एक तो भारतीय टीम को उनका रिप्लेसमेंट चाहिए तो वहीं भारत को एक कप्तान की भी जरूरत होगी.

अगर रोहित शर्मा चोट की वजह से बाहर होते हैं, तो हिटमैन की जगह टीम इंडिया में सरफराज खान या फिर ध्रुव जुरेल की वापसी हो सकती है, वहीं बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

अभिमन्यु का डेब्यू, सरफराज/जुरेल की वापसी

चौथे टेस्ट मैच से पहले अगर ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल फिट नहीं होते हैं, तो अभिमन्यु इश्वरन का डेब्यू तय माना जा रहा है, वहीं रोहित शर्मा की जगह सरफराज खान या फिर ध्रुव जुरेल को मौका मिलना तय है. इसके अलावा भारतीय टीम में 1 बदलाव और देखने को मिल सकता है और वो बदलाव मोहम्मद सिराज के रूप में हो सकता है.

मोहम्मद सिराज की जगह टीम इंडिया (Team India) में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है, ऐसे में उन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए Team India

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु इश्वरन, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर पाकिस्तान की उड़ायेंगे धज्जियाँ, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये 17 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान