Akash Deep on Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जायेगा, जो 26 दिसंबर 2024 को सुबह 5 बजे से खेला जायेगा. इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से खेला जायेगा.
भारतीय टीम (Team India) के लिए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में सबसे बड़ी परेशानी ट्रेविस हेड (Travis Head) बनकर उतरे हैं. ट्रेविस हेड ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में लगातार शतक लगाया, जो भारत के मैच में पिछड़ने की वजह रहा. तीसरे टेस्ट मैच के बाद मैन ऑफ द मैच लेते हुए ट्रेविस हेड ने कहा था कि उनके पास भारतीय गेंदबाजों का ब्लू-प्रिंट है, जिसके बाद अब आकाश दीप (Akash Deep) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Akash Deep ने तोड़ी ट्रेविस हेड पर चुप्पी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने ट्रेविस हेड को लेकर बात की. ट्रेविस हेड को लेकर बात करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में आकाश दीप ने कहा कि
“उनके खिलाफ जो हमारा प्लान है, उसे बता नहीं सकते हैं. इससे वो भी तैयार हो जाएंगे. बतौर तेज गेंदबाज हम कुछ तरह की गेंदों पर टिके रहेंगे और अनुशासन से गेंदबाजी करेंगे. हम अराउंड द विकेट गेंदबाजी करेंगे और पिच व कंडीशन के अनुसार प्लान तैयार रहेंगे.”
आकाश दीप (Akash Deep) ने इस प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि
“मेरे ख्याल से ट्रेविस हेड शॉर्ट गेंदों के सामने संघर्ष करते हैं. हम उन्हें क्रीज पर टिकने नहीं देंगे और कुछ स्पेसिफिक एरिया पर उनके सामने अटैक करेंगे. हम उनको गलतियां करने के लिए मजबूर करेंगे और उम्मीद करते हैं कि इससे हमारे लिए मौके बने रहेंगे.”
ट्रेविस हेड ने तीसरे टेस्ट मैच में खेली थी 152 रनों की पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खराब शुरुआत की, जिसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. स्टीव स्मिथ ने जहां 101 रन बनाए, तो वहीं ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली.
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के 72 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 445 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने 70 रनों से अधिक की पारी खेली, तो वहीं आकाश दीप (Akash Deep) ने 31 रनों की पारी खेल मैच को ड्रा कराया था.