IND vs AUS, 4th Test Live Streaming: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक के 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल किया था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था.
इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया था, जो बारिश की वजह से ड्रा पर खत्म हुआ था. अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है. चौथे टेस्ट मैच का समय अब बदल गया है, आइए जानते हैं ये टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा और इसे कैसे देख सकते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जायेगा. बात करें इस टेस्ट मैच के वेन्यु की तो ये टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के समय की बात करें तो ये चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 4:40 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच कैसे देख सकते हैं लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के प्रसारण की बात करें तो आप ये टेस्ट मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, तो वहीं मोबाइल पर यूजर्स इस मैच को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम करके देख सकते हैं.