IND vs ENG: फैंस अभी जहाँ टेस्ट मैच में लम्बे समय से व्यस्त है वही अगले महीने से एक बार फिर भारतीय टीम टी20 का तड़का लगाएगी. साल की शुरुआती महीने जनवरी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) जो 22 जनवरी से 12 फरवरी तक भारत दौरे पर आएगी. इस टूर में भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. टी20 का आगाज 22 जनवरी से होगा.
इंग्लैंड से अंतिम बार भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2024 में भिड़ी थी वो भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में और भारत ने इंग्लैंड को हराकर बाहर कर दिया. अब सेमीफाइनल की हार का बदले लेने के मकसद से उतरेगी.
संजू-यशस्वी ओपनर
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) के लिए ओपनिंग में संजू सैमसन ने अपनी जगह पक्की कर ली है. संजू को बांग्लादेश के खिलाफ गंभीर ने बतौर ओपनर उतारा और उन्होंने एक शतक जड़ दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी संजू सैमसन ने ओपनर करते हुए ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर शतक ठोके. इसलिए उन्होंने टीम इंडिया में टी20 के लिए ओपनिंग में अपनी जगह पक्की कर चुके है. वही लम्बे समय बाद यशस्वी की टी20 स्क्वाड में वापसी हो सकती है. यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के तीनो फ़ॉर्मेट के बल्लेबाज है.
वह अभी टेस्ट सीरीज का हिस्सा है लेकिन इसके बाद वह IND vs ENG टी20 में वापसी कर सकते है. संजू के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते है. यशस्वी टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के हिस्सा थे लेकिन रोहित की वजह से उन्हें ओपनर का मौका नही मिला. अब रोहित ने संन्यास ले लिया है वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ रुतुराज-रिंकू सिंह की एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम में रुतुराज की वापसी हो सकती है. रुतुराज लम्बे समय से बाहर चल रहे है वह टीम इंडिया में उन्हें एक बार फिर मौका मिल सकता है. हालाँकि उनकी बल्लेबाजी क्रम तय नहीं हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ रिंकू सिंह का टीम इंडिया में खेलना पक्का है. वही चोट के बाद शिवम दुबे ने घरेलु क्रिकेट में तहलका मचाना शुरू कर कर दिया है. सैय्यद मुश्ताक अली और विजय हाजारे ट्रॉफी में जमकर रन बरसा रहे है.
IND vs ENG में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती