IND vs AUS: चौथा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, ओपनर बल्लेबाज को बाहर कर इस अनजान खिलाड़ी को किया शामिल, खौफ में रोहित
IND vs AUS: चौथा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, ओपनर बल्लेबाज को बाहर कर इस अनजान खिलाड़ी को किया शामिल, खौफ में रोहित

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायगा. इस मैदान में खेलना भारतीय टीम को पसंद भी आता है. भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरा टेस्ट हार गयी थी. तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने किसी तरह से बारिश के सहारे मैच ड्रा खेला गया.

अब दोनों टीम  IND vs AUS के चौथे टेस्ट में खेले जाने वाले मैच में जीत की निगाहें जमायी हुई है. भारतीय टीम को WTC फाइनल के लिहाज से हार हाल में यह मैच जीतना होगा. वही कंगारू टीम भी इस मैच में जीत कर लीड लेना चाहेगी. लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला ले लिया है.

IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बल्लेबाज को किया बाहर

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने चाल चलते हुए बड़ा बदलाव किया है. भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को ओपनर बनाया था. लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनका बल्ला चलने नहीं दिया. और ऑस्ट्रेलिया का पूरा प्लान पर पानी फेर दिया. बुमराह ने उन्हें 6 पारी में 4 बार अकेले आउट किया है.

अब ऑस्ट्रेलिया ने एक्शन लेते हुए इस युवा खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने ही कंगारू खेमे की पारी संभाली और जीत दिलाई. बाकी किसी भी बल्लेबाज ने बहुत प्रभाव नहीं छोड़ सके है.

इस अनजान खिलाड़ी को किया शामिल, भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू

अब ऑस्ट्रेलिया नाथन मैकस्वीनी की जगह एक अनजान युवा खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई खेमे में शामिल करने का प्लान बन चुका है. दरअसल, इस खिलाड़ी का नाम सैम कोंस्टस है जो टीम इंडिया और पीएम एकादश मैच में खेलते हुए देखा गया था. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ शतक भी ठोका था. अब यह युवा बल्लेबाज भारत के खिलाफ डेब्यू कर सकता है.

बता दें, IND vs AUS के तीसरे टेस्ट मैच ट्रेविस हेड भी चोटिल हो चुके थे लेकिन उनको अब फिट है और खेलने को तैयार है. वही जोश हेजलवुड चोटिल हो कर बाहर हो चुके है. अब उनकी जगह स्कॉट बोलेंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ:IND vs AUS: ना दिन ना शाम चौथे टेस्ट मैच की बदल गयी टाइमिंग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट टाइमिंग में बदलाव