भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज के अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस टेस्ट सीरीज के बाद अगले महीने भारतीय टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जो 22 जनवरी से शुरू होगी. वहीं अगले कुछ सालों में भारत को कई टी20 सीरीज खेलनी है.
एफटीपी के अनुसार भारतीय टीम को 2026 टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2026) के पहले कई देशों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन इस बार भारत की मेजबानी में होने वाला है. इसी बीच एफटीपी के अनुसार भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो अफगानिस्तान की मेजबानी में दुबई में होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान
भारतीय टीम (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ ये टी20 सीरीज दुबई में सितंबर 2026 में खेलना है, इस दौरान भारतीय टीम अपने टी20 तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी होगी. ऐसे में भारतीय टीम इस दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकती है, क्योंकि मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव ही टी20 के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा के संन्यास लेने पर सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया और इस दौरान उन्होंने भारत को श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जिताया. ऐसे में बीसीसीआई अपने कप्तान को नही बदलना चाहेगी और उनकी कप्तानी में ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना चाहेगी.
शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की उपकप्तानी
सूर्यकुमार यादव के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में से एक शुभमन गिल हैं. वहीं दूसरे दावेदार ऋषभ पंत हैं. टी20 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शुभमन गिल से बेहतर रहा है, लेकिन बीसीसीआई की कप्तान के तौर पर पहली पसंद शुभमन गिल ही हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित TEAM INDIA
सूर्यकुमार (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, विजय कुमार वैशाख, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.