Rohit Sharma Gautam Gambhir and Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की मेजबानी में खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सभी को चौंकाते हुए अचानक से ही संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास से क्रिकेट जगत के अलावा क्रिकेट फैंस भी हैरान हैं.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने संन्यास की वजह न बताते हुए अचानक से संन्यास का फैसला किया और इस पर ज्यादा बात करने से मना कर दिया. इसके बाद से ही सभी ये जानने को लेकर उत्सुक हैं कि रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से ये फैसला क्यों किया है. अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

Ravichandran Ashwin ने न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद ही बना लिया था संन्यास का मन

पीटीआई के रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम को पिछले महीने अपने घर में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त झेलना पड़ा था. इसके बाद से ही भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी के मन में संन्यास का ख्याल आ गया था. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम मैनेजमेंट से बात की थी और कहा था कि अगर मुझे ऑस्ट्रेलिया में प्लेइंग 11 में मौका नही मिलेगा तो मै ऑस्ट्रेलिया नही जाना चाहता हूँ.

इसके बाद जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो वहां अश्विन को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविचंद्रन की जगह वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बतौर ऑफ स्पिनर मौका देने का फैसला किया, जो अश्विन को पसंद नही आया और इससे वो बेहद नाराज हुए.

रोहित शर्मा के पहुंचते ही Ravichandran Ashwin ने की कप्तान से बात

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट मैच के लिए मौजूद नही थे और इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कप्तानी की थी, लेकिन टीम के लिए प्लेइंग 11 का चयन गौतम गंभीर ने किया था. गौतम गंभीर ने बतौर स्पिनर आगे वाशिंगटन सुंदर को मौका देने का फैसला किया.

रोहित शर्मा जब पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कप्तान रोहित शर्मा से बात किया और संन्यास के बारे में बताया, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के लिए मनाया और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया.

‘मेरी जरूरत नहीं तो मुझे अलविदा कहना सही होगा’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि

“जब मैं पर्थ पहुंचा, तो हमने इस पर बात की और मैंने किसी तरह उन्हें पिंक बॉल से टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया और उसके बाद, यह बस हो गया… उन्हें लगा कि अगर सीरीज में अब मेरी जरूरत नहीं है, तो मेरे लिए खेल को अलविदा कहना बेहतर होगा.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि

 “यह उनके दिमाग में था और जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें हैं. मुझे पूरा यकीन है कि ऐश इसका जवाब दे पाएंगे, लेकिन वह समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है. यह महत्वपूर्ण है कि उनके जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने भारतीय टीम के साथ कई महत्वपूर्ण पल बिताए हैं और वह हमारे लिए वास्तव में बड़े मैच विजेता रहे हैं, उन्हें अपने दम पर निर्णय लेने की अनुमति दी जाए और अगर यह अब है, तो ऐसा ही हो.”

ALSO READ: अभिमन्यु का डेब्यू, गिल, जडेजा-आकाश दीप की छुट्टी, मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, ये 11 नाम आए सामने!