WTC FINAL TEAM INDIA SCENARIO

WTC Final: भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) का अंतिम सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम (Team India) को इस चक्र में अब सिर्फ 2 मैच खेलने हैं, क्योंकि भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे 1 मैच भारत ने 1 ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने जीता है.

वहीं इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया, जो बारिश की वजह से ड्रा पर खत्म हुआ. अब भारतीय टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए बाकी के 2 मैच जीतने होंगे.

WTC Final: तीसरा टेस्ट ड्रा होने से भारत की बढ़ी मुसीबत

ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने से भारतीय टीम को 4 अंक मिले हैं, तो वहीं टीम का पीसीटी कम हो गया है. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने की वजह से भारत को 4 अंक मिले हैं, जिससे टीम इंडिया के अब 114 पॉइंट्स हो गये हैं. वहीं टीम का पीसीटी 57.29% से गिरकर 55.88% का हो गया है.

वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसका भी पीसीटी कम हो गया है. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी भी 60.71% से गिरकर 58.88% रह गया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम की स्थिति और मजबूत हो गई है, साउथ अफ्रीका का पीसीटी  63.33% है.

WTC FINAL में अभी भी कैसे फाइनल में पहुंच सकता है भारत

भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाना है, तो टीम इंडिया को अब बाकी के बचे दोनों मैचों में से 1 मैच में भी शिकस्त नही झेलनी है, इसके साथ ही अब हम जानते हैं कि टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में कैसे जगह बना सकती है.

दोनों मैच जीता तो WTC Final में पहुंचना तय

भारतीय टीम को इस चक्र में अब 2 मैच खेलना है और ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करती है, तो उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में 138 पॉइंट्स होंगे और पॉइंट्स पर्सेंटेज बढ़कर 60.52% का हो जायेगा.

ऐसे में टीम इंडिया बिना किसी टीम पर निर्भर रहे बिना सीधे फाइनल (WTC Final) में पहुंच जायेगी जहां उसका सामने साउथ अफ्रीका की टीम होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

एक जीत और एक ड्रॉ

अगर बाकी बचे 2 मैचों में से भारत को 1 मैच में जीत मिली और अगर दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा तो भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम करेगी. इस परिस्थिति में भारतीय टीम के 130 पॉइंट्स हो जायेंगे, वहीं टीम का पीसीटी 57.01% हो जाएगा. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाना है, तो उसे श्रीलंका को हर हाल में सीरीज में 2-0 से शिकस्त देनी होगी, जो श्रीलंका में आसान नही होने वाला है.

सीरीज 2-2 से ड्रॉ

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 से ड्रा पर खत्म होता है, तो भारतीय टीम का पीसीटी 55.26% रह जायेगा और टीम के पॉइंट्स 126 रह जायेंगे, ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ 1 मैच भी जीत लेती है, तो भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, वहीं अगर श्रीलंका ये सीरीज 2-0 से जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगी.

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित ओपनर, सरफराज, शमी की एंट्री, मेलबर्न टेस्ट मैच मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान