IND vs ENG: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच में अब ज्यादा समय नहीं बचे हुए. भारतीय टीम की साल का शुरुआत इंग्लैंड से भिड़ंत के साथ होगा. IND vs ENG का यह सीरीज भारत घर में ही खेलेगी जिसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और 5 टी20 मैच के साथ ही 3 वनडे मैच भी खेलेगी. इंग्लैंड इस बार भारत से टी20 विश्वकप 2025 का बदला लेने आएगी.
बता दें, सेमी फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ही भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया और जीत हासिल की. अब इंग्लैंड टीम भी अपने मजबूत स्क्वाड के साथ भारत दौरे पर आएगी. जहाँ भारत को उनके घर में चित्त करना चाहेगी. भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अब संन्यास भी ले चुके है.
IND vs ENG सीरीज में ईशान किशन-शार्दुल ठाकुर की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 टी 20 में भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी इस सीरीज में हो सकती है. जिसमे ईशान किशन का नाम है ईशान टी20 के घातक बैट्समेन है. वह लम्बे समय से बाहर चल रहे है न सिर्फ बाहर बल्कि सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी उनको बाहर किया गया था. लेकिन हाल ही BCCI ने उनकी इंडिया ए के लिए चयन कर उनकी वापसी के संकेत दिए है.
ईशान की प्रदर्शन की बात करे तो हाल ही में हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने एक मैच में चौको और छक्को की झड़ी लगा दी. ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 334 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन बनाए जिसमे 5 चौके और 9 छक्के भी जड़े. वही लम्बे समय से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर ने शानदार वापसी की है. शार्दुल ने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए है और बल्ले से रन भी जोड़ते है वह टीम इंडिया में वापसी के हकदार है .
इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप-मयंक को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. भारत लिए खेलने वाले तिलक वर्मा, रियान पराग की भी वापसी हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह का खेलना पक्का है. अर्शदीप का साथ देने के लिए मयंक यादव देते नजर आयेंगे जो बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी किये थे. स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती के साथ चहल की वापसी हो सकती है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती