ICC Test Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद अब आईसीसी (ICC) ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में जो रूट नंबर 1 बल्लेबाज बन गये हैं, तो वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं.
जो रूट ने अपने ही देश के हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है. जो रूट ने इसके साथ ही अपने करियर में ये 10वीं बार नंबर 1 बल्लेबाज की कुर्सी हासिल की है. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट 895 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर विराजमान हैं. जो रूट दूसरे स्थान पर खिसक गये थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 32 और 54 रन की पारी खेल एक बार फिर इस कुर्सी को हासिल कर लिया है.
ICC Rankings में चौथे पर यशस्वी जायसवाल तो 5वें स्थान पर हैं ट्रेविस हेड
आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में जहां जो रूट 895 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर हैं, तो वहीं उनके ही हमवतन खिलाड़ी हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं, जहां जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच में 32 और 54 रन बनाए थे, वहीं हैरी ब्रूक दोनों पारियां मिलाकर सिर्फ 1 रन ही बना सके थे, जिसका खामियाजा उन्हें नंबर 1 का ताज गंवा कर चुकाना पड़ा है.
न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में शतक लगाने वाले केन विलियमसन शतक लगाने के बावजूद अपने स्थान में कोई बदलाव नही कर सके हैं और तीसरे स्थान (ICC Rankings) पर मौजूद हैं. केन विलियमसन के 867 रेटिंग पॉइंट्स हैं. भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जहां चौथे स्थान पर हैं, वहीं लगातार 2 मैन ऑफ द मैच ख़िताब जीतने वाले ट्रेविस हेड 5वें स्थान पर मौजूद हैं.
ऋषभ पंत 724 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप 10 में मौजूद हैं, टॉप 10 में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ही मौजूद हैं, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी जगह टॉप 10 में नही बना सके हैं.
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की ICC Rankings में टॉप पर हैं मौजूद
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले स्थान पर हैं, ब्रिसबेन में खेला गया टेस्ट मैच आज ही खत्म हुआ है, इसीलिए इस मैच के पॉइंट्स अपडेट नही हुए हैं, लेकिन ये पॉइंट अपडेट होते ही जसप्रीत बुमराह का नंबर 1 का ताज और मजबूत हो जायेगा.
वहीं इस लिस्ट में आज संन्यास का ऐलान करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 5वें स्थान पर मौजूद हैं, रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रंकिंग्स में 797 रेटिंग पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर हैं, तो रविंद्र जडेजा इस रैंकिंग में 6वें स्थान पर मौजूद हैं. ऐसे में टॉप 10 में गेंदबाजों की रैंकिंग में 3 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं.
ALSO READ: कितनी करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं 38 साल के रविचंद्रन अश्विन, जानिए कहां-कहां से होती है मोटी कमाई