Travis Head post match

Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 दिन का खेल खेला जा चूका है, वहीं भारतीय टीम (Team India) अब इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने जीता था. इसके साथ ही तीसरे टेस्ट मैच को भी ऑस्ट्रेलिया टीम जीतने के करीब थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ये मैच नही जीत सकी और बारिश की वजह से ये मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ये मैच आसानी से जीत सकती थी, लेकिन बारिश ने मैच को रद्द किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक की बदौलत पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जो भारत के लिए बहुत ज्यादा था. ट्रेविस हेड को उनके 152 रनों की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Travis Head ने मैन ऑफ द मैच बनने पर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि

“मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं. थोड़ी सी सूजन है, लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी. विकेट चुनौतीपूर्ण था. मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. स्टीव स्मिथ के साथ साझेदारी अच्छी रही. मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा. स्मिथ भी फॉर्म में लौट आया था, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा, क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा.”

वहीं पहली पारी में 152 रनों की पारी खेलने के बाद ट्रेविस हेड फील्डिंग के लिए नही आए, इसके बाद से ऐसा माने जाने लगा कि ट्रेविस हेड चोटिल हैं और उनका पहला टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है. ट्रेविस हेड ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि

“थोड़ी चोट है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये अगले मैच तक ठीक हो जाएगी.”

ट्रेविस हेड हैं भारत के लिए सबसे बड़ी मुसीबत

भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) सबसे बड़ी मुसीबत हैं. स्टीव स्मिथ की वजह से ही भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 का ख़िताब गंवाया, तो वहीं ट्रेविस हेड की वजह से भारतीय टीम ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच गंवा दिया. भारतीय टीम के लिए तीसरा टेस्ट मैच भी हार की तरफ ही बढ़ गया था, लेकिन बारिश ने भारत को बचा लिया.

अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा. ट्रेविस हेड ने उम्मीद जताई है कि वो चौथे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जायेंगे. ट्रेविस हेड के पास चौथे टेस्ट मैच के लिए अभी 8 दिन का समय है.

ALSO READ: IPL 2025 में CSK के लिए नही खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन? संन्यास के वक्त रिटायरमेंट स्पीच में भारतीय स्पिनर ने कही ये बात